scriptस्टूडेंट्स हो जाएं तैयार, मई में होगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन का कॉमन टेस्ट | Central university common admission test in may | Patrika News

स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार, मई में होगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन का कॉमन टेस्ट

locationअजमेरPublished: Jan 21, 2018 07:05:13 am

Submitted by:

raktim tiwari

इस साल भी राजस्थान या अन्य कोई सेंट्रल यूनिवर्सिटी मई में परीक्षा कराएगा।

cucet -2018
रक्तिम तिवारी/अजमेर।

देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसेट)-2018 का आयोजन मई में होगा। यह परीक्षा राजस्थान या अन्य कोई केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा कराएगा।

सत्र 2018-19 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसेट)-2019 पिछले साल राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने परीक्षा कराई थी। संभवत: इस साल भी राजस्थान या अन्य कोई सेंट्रल यूनिवर्सिटी मई में परीक्षा कराएगा।
परीक्षा तीन सत्र में होगी। इनमें सुबह 9 से 11, दोपहर 12 से 2 और 3 से 5 बजे की पारी शामिल होगी। इसमें उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को इंटीग्रेटेड, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, इंटीग्रेटेड एमएससी, पीजी डिप्लोमा, एमफिल और शोध कार्यक्रम में प्रवेश मिलेंगे। परीक्षा में इस वर्ष 1.40 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। पिछले साल यह संख्या 1 लाख 30 हजार 272 थी। देश भर के प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे।
इन संस्थानों के लिए परीक्षा
केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, कश्मीर, केरल, पंजाब, राजस्थान, दक्षिण बिहार, तमिलनाडु और डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स बेंगलूरू

लेह और करगिल में भी केंद्र
जम्मू-कश्मीर में लेह और करगिल में भी परीक्षा होगी। इसके लिए साल 2017 में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार भी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा में पूछे गए हर सवाल पर एक सही अंक दिया जाएगा। हर गलत जवाब पर माइनस मार्किंग के तहत 0.25 अंक काटा जाएगा।
राजस्थान केंद्रीय विवि अव्वल
2009 में गठित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने में अव्वल है। पिछले आठ साल से विश्वविद्यालय परीक्षा करा रहा है। यहां कई विशिष्ट कोर्स संचालित हैं। इनमें देश भर के स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। इसके प्रथम कुलपति प्रो. एम. एम. सालुंखे के प्रयासों से बांदरसींदरी में विश्वविद्यालय का भवन बन गया है। धीरे-धीरे इसमें नए निर्माण कार्य जारी हैं।
यह हैं भारत में नामचीन विश्वविद्यालय
-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
-दिल्ली यूनिवर्सिटी
-इलाहाबाद विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
-मुम्बई विश्वविद्यालय
-कोलकाता विश्वविद्यालय
-लखनऊ यूनिवर्सिटी
-अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
-गुजरात विद्यापीठ
-राजस्थान विश्वविद्यालय
-नॉर्थ हिल यूनिवर्सिटी
-बेंगलूरू यूनिवर्सिटी
-डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी
-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय
-वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
-माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय
-पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो