scriptChaitra Navratri: मां कात्यायनी का पूजन, घरों में गूंज रहे वैदिक मंत्र | Chaitra Navratri: Worship of Maa Katyayani in ajmer | Patrika News

Chaitra Navratri: मां कात्यायनी का पूजन, घरों में गूंज रहे वैदिक मंत्र

locationअजमेरPublished: Mar 30, 2020 09:35:56 am

Submitted by:

raktim tiwari

चैत्र नवरात्र के दौरान पूजा-अर्चना का दौर।

Maa Katyayani pujan

Maa Katyayani pujan

अजमेर. चैत्र नवरात्र का नजारा इस बार बदला हुआ है। लोग घरों में मैया के जागरण-पूजन करने में जुटे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉक डाउन से लोगों की दिनचर्या बदल चुकी है। सोमवार को छठे नवरात्र पर लोग घरों में मां कात्यायनी का पूजन करने में जुटे हैं। वैदिक मंत्रों से हवन-पूजन किया जा रहा है।
चैत्र नवरात्र की शुरुआत 25 मार्च से हुई है। 30 मार्च को मां कात्यायनी का पूजन हो रहा है। मां कात्यायनी के पुष्प, रोली, चावल, और अन्य सामग्री चढ़ाई गई है। इसके अलावा लकड़ी अथवा गोबर के उपलों से लोग हवन भी कर रहे हैं। मंदिरों में भी पूजन किया गया है।
यह भी पढ़ें

छुट्टी पर गए और लॉकडाउन में फंसे, नौकरी पर पहुंचना हुआ मुश्किल

घर ही बने मैया के मंदिर
हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्र में प्राचीन चामुंडा मंदिर, मेहन्दीपुर बालाजी, मेहन्दी खोला माता मंदिर, बजरंगढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर, नौसर घाटी स्थित नौसर माता मंदिर, दुर्गा मंदिर और काली मंदिर रामगंज, लोहाखान स्थित वैष्णोदेवी मंदिर, जतोई दरबार नगीना बाग और अन्य मंदिरों में हजारों लोग दर्शन को उमड़ते हैं। इस बार स्थिति अलग है। मंदिरों में सिर्फ पुजारी नित्य पूजन में जुटे हैं। लोग माता की फोटो पर लाल चुनरी, श्रीफल चढ़ाकर भोग लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

#Covid कोरोना वॉरियर्स से मकान खाली करवाया तो कार्रवाई

रखें यह सावधानी
-संभव हो तो लॉक डाउन को देखते हुए निराहार वाले व्रत
-उपवास को टालें-मधुमेह, रक्तचाप और अन्य गंभीर रोगी ना करें व्रत
-दूध, फल और अन्य पौष्टिक आहार लें काम में
-व्रत-उपवास में जरूर करें एक वक्त भोजन
ले मे कफ-खराश हो तो गर्म पानी से करें गरारे
-बुखार-जुखाम हो तो तत्काल चिकित्सक से लें परामर्श
लॉकडाउन का छठा दिन, सुबह दुकानों पर खरीददारी करने पहुंचे लोग

अजमेर. देशव्यापी लॉक डाउन का छठा दिन शुरू हो चुका है। अजमेर में पुलिस ने सडक़ों, गलियों, मोहल्लों, कॉलोनियों में मोर्चा संभाला हुआ है। सोमवार सुबह से लोग दूध, सब्जी और जरूरी सामान खरीदने दुकानों, डेयरी पर पहुंच रहे हैं। सामान लेने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं।
केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रेल तक लॉक डाउन घोषित किया है। अजमेर में एक ही परिवार के चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर के लोग खौफजदा है। गंज, कोतवाली, दरगाह और क्लाक टावर थाना इलाके में कफ्र्यू जारी है। शहर का समूचा अंदरूनी हिस्सा लॉकडाउन है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो