scriptयूथ के एज्युकेशन ट्रेंड में आया बदलाव, कॉमर्स का क्रेज खत्म, साइंस सबसे आगे | Change in trend of youth in education, commerce craze | Patrika News

यूथ के एज्युकेशन ट्रेंड में आया बदलाव, कॉमर्स का क्रेज खत्म, साइंस सबसे आगे

locationअजमेरPublished: Jun 26, 2016 12:54:00 pm

Submitted by:

स्नातक प्रथम वर्ष में नया टे्रंड

college admission list

college admission list

महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में इस वर्ष नया टे्रंड देखने को मिला। दो वर्ष पूर्व तक जहां कॉमर्स में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आते थे वहीं इस वर्ष उनकी संख्या औंधे मुंह गिरी। शहर के दोनों प्रमुख महाविद्यालयों में कॉमर्स का घटता रुझान स्पष्ट नजर आया। साख बात यह रही कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीकॉम व सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स में सीटों से भी कम आवेदन आए।
छात्राओं में स्थिति ज्यादा खराब

जीसीए में बी.कॉम के लिए 720 सीटों पर 1264 आवेदन मिले जो सीटों का 1.75 गुना है जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा 2500 के पार था। जीसीए बी.कॉम ऑनर्स की भी 17 सीटें खाली रह गई। ऑनर्स की 120 सीटों पर 103 आवेदन आए। इसी तरह राजकीय कन्या महाविद्यालय में बी.कॉम की सीटों के जितने आवेदन भी नहीं आए। यहां 320 सीटों के लिए 304 आवेदन ही आए।
कला को भी पीछे छोड़ा विज्ञान ने

इस वर्ष विज्ञान विद्यार्थियों का पसंदीदा विषय बनकर उभरा। विज्ञान ने इस वर्ष कला को भी पीछे छोड़ दिया। जीसीए में विज्ञान की 700 सीटों पर 4.52 गुना यानी 3168 आवेदन आए। इसमें विज्ञान (गणित) में 350 सीटों पर सीटों के 5.5 गुना आवेदन 1946 आए। दूसरी तरफ कला वर्ग में 960 सीटों पर 3.9 गुना यानी 3761 आवेदन आए। कन्या महाविद्यालय की बात की जाए तो विज्ञान की 140 सीटों पर 673 आवेदन मिले जो सीटों का 4.80 गुना हुआ। वहीं कला में 640 सीटों के लिए 1158 आवेदन आए जो सीटों का 1.80 गुना हैं।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय-

विषय सीट आवेदन इतने गुना आवेदन

बीए 960 3761 3.91

बी.कॉम 720 1264 1.75

बीएससी 700 3168 4.52

बी.ए ऑनर्स(कुल) 160 264 1.65

बी.कॉम ऑनर्स (कुल) 120 103 0.85
बी.एससी ऑनर्स(कुल) 40 242 6.05

राजकीय कन्या महाविद्यालय

विषय सीट आवेदन इतने गुना आवेदन

बीए 640 1158 1.80

बी.कॉम 320 304 0.95

बीएससी 140 413 4.80

सीएस-सीपीटी के अतिरिक्त जॉब सुरक्षा नहीं
कॉमर्स के प्रति विद्यार्थियों को रुझान कम होने के पीछे प्रमुख वजह जॉब सुरक्षा नहीं होना बताया जा रहा है। कॉमर्स चुनने वाले ज्यादातर विद्यार्थी सीएस-सीपीटी में कॅरियर बनाने का प्रयास करते हैं। वर्तमान में क्लैट ( कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) के प्रति भी विद्यार्थियों का बढ़ता रुझान भी इसकी बड़ी वजह है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि बी.कॉम के बाद लॉ करने वाले ज्यादातर विद्यार्थी क्लैट के जरिए अब सीधे पांच वर्ष का कोर्स करने लगे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो