script

रीति-रिवाजों के विपरीत शव के अंतिम संस्कार का आरोप

locationअजमेरPublished: Nov 20, 2019 12:11:24 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

एसपी से न्याय दिलाने की मांग

अजमेर. तारागढ़ पर एक युवक के शव का उसके परिवार के रीति-रिवाजों के विपरीत अंतिम संस्कार करने के आरोप का मामला सामने आया है। मृतक के चाचा ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीडि़त कम्मूलाल ने बताया कि उसके परिवार की पीढ़ी तारागढ़ पर निवास कर रही है। विगत 5 अक्टूबर को उसके भतीजे हरिलाल पुत्र धन्नालाल का निधन हो गया। पंचायत कमेटी अध्यक्ष की ओर से हरिलाल के शव का उसके परिवार के रीति-रिवाजों के विपरीत अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के तीसरे व बारहवें की रस्म अब तक नहीं हो सकी है। उसका आरोप है कि पंचायत कमेटी की ओर से उसे उसके धार्मिक रीति-रिवाज से कोई भी कार्य करने मना किया गया है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान की अनोखी नगर पालिका जहां 12 प्रत्याशियों को 10 वोट भी नहीं मिले

इनका कहना है…

मामला मेरे सामने नहीं आया है। कोई पीडि़त है तो वह आकर मुझसे मिले। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक

पड़ताल में सामने आया कि तारागढ़ पर रहने वाले वाल्मीकि समाज के परिवार के सदस्य की मृत्यु पर दफनाने की परम्परा है। गत दिनों भी परिवार के सदस्यों की सहमति से दफनाया गया था।
-हेमराज, थानाप्रभारी दरगाह

ट्रेंडिंग वीडियो