scriptपावर ट्रांसफार्मर फेलियर पर 19 अभियंताओं पर चार्जशीट | chargesheet on 19 engineers on power transformer failure | Patrika News

पावर ट्रांसफार्मर फेलियर पर 19 अभियंताओं पर चार्जशीट

locationअजमेरPublished: Jun 22, 2021 07:16:20 pm

Submitted by:

bhupendra singh

13 करोड़ का हुआ नुकसान
डेढ़ महीने में 42 पावर फेल होने और 450 गावों की बिजली गुल होने का मामला

Transformer

Transformer,

अजमेर. केवल 54 दिन में 42 पावर ट्रांसफार्मर फेल power transformer failure होने और अजमेर विद्युत वितरण निगम को करीब 13 करोड़ का नुकसान होने की गाज अब निगम के जिम्मेदार अभियंताओं पर गिरने लगी है। निगम प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 19 अभियंताओं engineersको चार्जशीट chargesheet जारी की है। इनमें अजमेर, झुंझनू तथा उदयपुर के तीनों संभागीय मुख्य अभियंता भी शामिल हैं। इनमें अलावा 16 अभियंता मीटर व एफआईएस विंग के हैं। गौरतलब है कि निगम की फील्ड इस्पेंक्शन स्क्वाड (एफआईएस) विंग के अभियंताओं के पास पावर ट्रांसफॉर्मर और 33/11 केवी जीएसएस के रखरखाव की जिम्मेदारी होती है। इन अभियंताओं की लापरवाही के चलते निगम में पिछले मात्र सवा महीने में ही 42 पावर ट्रांसफार्मर फेल हुए थे तथा निगम को करोड़ों का नुकसान हुआ। पावर ट्रांसफार्मर फेल होने से निगम के तहत आने वाले 450 गावों/ कस्बों की बिजली भी कई घंटों से लेकर कई दिनों तक गुल रही। आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
इन्हें जिम्मेदार मानते हुए दी चार्जशीट

वी.के.अग्रवाल अधीक्षण अभियंता (एमएंडपी) अजमेर, बिहारी लाल गुप्ता अधीक्षण अभियंता (एमएंडपी) सीकर,भवानी शंकर शर्मा अधीक्षण अभियंता अधीक्षण अभियंता (एमएंडपी) उदयपुर, शीना सौंद एईएन एफआईएस अजमेर सिटी सर्किल, मोहम्मद नासिर मंसूरी एईएन एफआईएस सिटी सर्किल अजमेर, चतरा राम कुमावत एईएन एफआईएस कुचामन, संदीप कुमार यादव एईएन एफआईएस नागौर, अमरचंद मीणा एईएन एफआईएस मेड़ता, लोकेश कुमार धकेरा एईएन एफआईएएस भीलवाड़ा, सपना जैन एईएन एफआईएस प्रथम उदयपुर, अनिल कुमार सारस्वत एईएन एफआईएस द्वितीय उदयपुर, संजीव पारीक एईएन रींगस,राजेन्द्र कुमार कुमार चौधरी एईएन एफआईएस सीकर, संजय कुमावत सहायक अभियंता एफआईएस प्रथम झुंझुनू, रमेश चंद्र जांगिड़ एईएन एफआइएस द्वितीय झुंझुनू, सावित्री रानी गुप्ता एईएन एफआईएस चित्तौडगढ़़ को चार्जशीट दी गई है।
विशेष अभियान चलाने के निर्देश

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने एफआइएस विंग के अभियंताओं को 16 जून तक अभियान चला कर 33/11 केवी जीएसएस की मेंटीनेंस के निर्देश दिए हैं। जिससे मानसूनी सीजन में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। मेटीनेंस के दौरान जीएसएस के पावर ट्रांसफार्मर का प्रोटेक्शन सिस्टम की जांच करना जिसमे ंवीसीबी, ऑयल स्टेटस,अर्थिंग, लोड बैलेंसिग सहित अन्य कार्य करने होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो