बिना अतिक्रमण हटाए बना रहे चौपाटी
प्रवेश मार्ग पर चौड़ाई हुई कम
गेट के सामने ही होटल संचालक का कब्जा
पेट्रोल पम्प के सामने चौपाटी का हाल

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रूपए खर्च कर वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के सामने बनाई जा रही चौपाटी/ पाथ वे की चौपाटी अतिक्रमण के चलते कम हो गई है। अभियंता अतिक्रमण हटाए बिना ही निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। अतिक्रमण हटाने के बजाय नाले की ओर निर्माण किया जा रहा है। चौपाटी के गेट से लेकर करीब 100 मीटर तक चौपाटी की जमीन पर बाड़ लगा कर कब्जा कर लिया गया है। अतिक्रमण के चलते चौपाटी का स्वरूप ही भद्दा लग रहा है।
रैम्प बनाया, सड़क पर ही रख दिया जनरेट
चौपाटी के प्रवेशद्वार के सामने ही एक होटल संचालन ने लम्बा चौड़ा रैम्प बना कर कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं एक बड़ा जनरेटर सेट भी चौपाटी के गेट के सामने ही रखा गया है। रैम्प व जनरेटर को अब तक नहीं हटाया गया है।
नई चौपाटी से जुड़ेगा सर्किट
पेट्रोल पम्प के सामने बनाई जा रही चौपाटी/ पाथ वे आना सागर के चारो तरफ बनाई जा रही चौपाटी को जोड़ेगी।
शिव मंदिर के बाद जी-मॉल के पीछे भी चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है। यह सागर विहार पाल को जोड़ेगी। यह से पेट्रोल पम्प के सामने बनाई जा रही चौपाटी को रीजन कॉलेज तिराहे की चौपाटी से जोड़ते ही यह पूर्व में बनाई गई चौपाटी से जुड़ जाएगी। इससे शहर के लोग पैदल आना सागर का चक्कर लगा सकेंगे।
read more: एमबीए की साधारण डिग्री को भी माना जाएगा पात्र
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज