scriptसोने में इतने रुपए की आई गिरावट, चांदी 400 रुपए हुई सस्ती | gold price down rs 100 | Patrika News

सोने में इतने रुपए की आई गिरावट, चांदी 400 रुपए हुई सस्ती

locationअजमेरPublished: May 24, 2017 04:42:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में जारी गिरावट का असर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी दिखा जहां सोना 100 रुपए टूटकर 29100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 400 रुपये फिसलकर 39600 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

gold

gold

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में जारी गिरावट का असर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी दिखा जहां सोना 100 रुपए टूटकर 29100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 400 रुपये फिसलकर 39600 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना में गिरावट का रूख बना हुआ है। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मिनट जारी होने का इंतजार करते हुए सतर्कता बरत रहे हैं। सत्र के दौरान अभी सोना 1251.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। 
अमेरिका सोना वायदा 3.60 डॉलर लुढ़क कर 1251.70 डॉलर प्रति औंस पर है। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों के सतर्कता बरतने से कीमती धातुओं पर दबाव बना है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि बैठक में ब्याज दरों पर चर्चा हुई है या नहीं। 
यदि हुई है तो ब्याज दरों में कब तक बदलाव होने की संभावना है और जब तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक कीमती धातुओं पर दबाव दिख सकता है। इस दौरान चांदी 0.1 प्रतिशत गिरकर 17.02 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
स्थानीय स्तर पर वैवाहिक सीजन होने के कारण मांग आ रही है लेकिन वैश्विक स्तर पर हो रही गिरावट के कारण घरेलू स्तर पर कीमतों पर दबाव बना है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए टूट कर 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा लेकिन गिन्नी पिछले दिवस के स्तर पर टिकी रही। चांदी में गिरावट देखी गई। चांदी 400 रुपए टूटकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा 190 रूपए उतर कर 39510 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 
हालांकि सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव देखा गया और यह क्रमश: 71 हजार रुपए और 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहा। कारोबारियों का कहना है कि घरेलू स्तर पर मांग आ रही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी गिरावट की वजह से कीमतों पर दबाव बना है। इसके साथ ही डॉलर के कमजोर पडऩे से भी सोना और चांदी वैश्विक स्तर पर टूटा है। 
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे :- 

सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम : 29,100 

सोना बिटुर प्रति दस ग्राम : 29,950 

चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,600 
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,510 

सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 71,000 

सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 72,000 

गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,400

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो