scriptसीएम कर सकते हैं मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन | CM can do the land of medical college, a new medical college will be b | Patrika News

सीएम कर सकते हैं मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन

locationअजमेरPublished: Jun 20, 2021 11:02:50 pm

Submitted by:

bhupendra singh

कायड़ में बनाया जाएगा नया मेडिकल कॉलेज

Cm ashok gahlot

Cm ashok gahlot

अजमेर. कायड़ क्षेत्र में बनाए जाने नए मेडिकल कॉलेज भवन का भूमि पूजन इस सप्ताह मुख्यमंत्री कर सकते है। चिकित्सा विभाग इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। कायड़ क्षेत्र में 22.84 हेक्टेयर (155 बीघा) भूमि पर नया मेडिकल कॉलेज भवन बनेगा। यहां से एमएस, एमडी, व एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। मेडिकल कॉलेज के बीच से हाईवे भी निकल रहा है। मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण आरएसआरडीसी करेगा। यह राज्य का पहला मेडिकल कॉलेज होगा जो 100 बीघा से अधिक में बनेगा और जिसके पास 500 बेड व 100 बीघा से अधिक में बना हुआ अस्पताल है। वर्तमान में 128 बीघा में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।
कागजी कार्रवाई पूरी

मेडिकल कॉलेज भूमि के सीमांकन से लेकर साइट प्लान आदि जारी करने का काम एडीए पूरा कर चुका है। कब्जा भी चिकित्सा विभाग को दिया जा चुका है। चिकित्सा विभाग ने चाचियावास में 5 बीघा भूमि और मांगी है शैक्षणिक प्रयोजनार्थ।
फैक्ट फाइल

अंग्रेजों ने अजमेर में 1914 में बना अजमेर में विक्टोरिया अस्पताल । केन्द्र सरकार ने 1965 में बना मेडिकल कॉलेज अजमेर को दिया। वर्तमान जेएलएन अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में न्यूरो, हार्ट, यूरोलॉजी सहित अन्य विभागों को बिखरे हुए भवनों में चलाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो