देश में संविधान की मूल भावना की उड़ रही है धज्जियां -गहलोत
मुख्यमंत्री ने अजमेर में पत्रकार वार्ता में कहा, दिल्ली की घटना का किया जिक्र

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है, देश में क्या हो रहा है पूरा देश चिंतित है। अविश्वास का माहौल है। संविधान की मूल भावना की धज्जियां उड़ रही है। इसलिए पूरे मुल्क में तीन महीनों से धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं। हम आलोचना करते हैं दिल्ली में बैठे नेताओं की दिल्ली के बड़े नेताओं का प्रदेश के भाजपा नेताओं पर दबाव है इसलिए वे बयानबाजी कर रहे हैं।
अजमेर में रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से दरगाह में चादर पेश करने के बाद पुलिस लाइन हैलीपेड पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। गहलोत ने कहा कि हम अपना काम करते हैं। अवाम व राज्य की जनता ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है, सरकार बनाकर चलाने की उसमें लगे हैं। जिम्मा सौंपा है वो हम कर रहे हैं। हम राज्य में कैसे सुशासन दें, जो स्कीम बनती है उसे जनता तक पहुंचाएं। भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है। राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा की सुविधाएं शानदार है। दवाइयां फ्री है, टेस्ट फ्री है। हमने निरोगी राजस्थान शुरू किया है। आने वाले वक्त में आप सब के सहयोग से यह कार्यक्रम आगे पहुंचेगा। घर घर राहत पहुंचेगी, कैसे हम अधिक से अधिक राहत दे सकें। आयुष्मान भारत का भी लाभ मिले, हमारी टॉप प्राथमिकता निरोगी राजस्थान कार्यक्रम है।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज