scriptCold Ajmer: दिन में तीखी धूप, सुबह-शाम शीतलहर से ठंडक | Cold Ajmer: November turns chill, cold and fog increase | Patrika News

Cold Ajmer: दिन में तीखी धूप, सुबह-शाम शीतलहर से ठंडक

locationअजमेरPublished: Nov 24, 2021 05:57:28 pm

Submitted by:

raktim tiwari

सूरज निकलने के बाद कुछ राहत मिली पर ठंडक बनी रही। दोपहर में तेज धूप ने शरीर को कचोटा।

weather in ajmer

weather in ajmer

अजमेर. सर्दी की रंगत लगातार बढ़ रही है। बुधवार का सर्द हवाओं और ठंड ने कंपकंपाए रखा। धूप में तीखापन बढ़ा लेकिन मौसम में गलन भी बरकार रही। न्यूनतम तापमान 11.5 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह से सर्द हवाओं के कारण ठंडक महसूस हुई। पहाड़ों पर भी हल्की धुंध तथा वाहनों और पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें नजर आई। सूरज निकलने के बाद कुछ राहत मिली पर ठंडक बनी रही। दोपहर में तेज धूप ने शरीर को कचोटा। शाम को फिर सर्दी ने जकड़ लिया।
27 को कुलपति पद संभालेंगे प्रो. शुक्ला

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला शनिवार को पदभार संभालेंगे। वे बुधवार को औपचारिक तौर पर लखनऊ के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से रिलीव हो गए।
कुलपति प्रो. शुक्ला ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश राजभवन के आदेशानुरूप ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती विवि का कार्यभार प्रो. विनय पाठक को सौंपा दिया है। वे शनिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विवि में कुलपति पद संभालेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो