scriptCold Ajmer: गिरा तापमान, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मौसम में ठंडक | Cold Ajmer: November turns chill, coldness increase | Patrika News

Cold Ajmer: गिरा तापमान, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मौसम में ठंडक

locationअजमेरPublished: Nov 23, 2021 06:37:40 pm

Submitted by:

raktim tiwari

दोपहर बाद तेज धूप शरीर को कचोटती रही। शाम ढलते ही सर्दी ने फिर जकड़ लिया।

coldness in weather

coldness in weather

अजमेर. जाते नवम्बर में सर्दी बनी हुई है। मंगलवार को भी सर्द हवाओं और ठंड ने कंपकंपाए रखा। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। दोपहर में धूप में तीखापन रहा। न्यूनतम तापमान लुढ़कर 10.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सोमवार के मुकाबले तापमान में 7 डिग्री की गिरावट हो गई है
सर्दी का असर अलसुबह से ही बना रहा। आसमान में धुंध और जमीन पर ओस बिछी रही। लोगों ने घरों में कैद रहना मुनासिब समझा। सूरज निकलने के बाद मौसम सामान्य हो गया। दोपहर बाद तेज धूप शरीर को कचोटती रही। शाम ढलते ही सर्दी ने फिर जकड़ लिया।
Read More: पढऩी होगी कला संस्कृति, वैश्विक अर्थव्यवस्था, भूगोल और इतिहास

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2021 के तहत मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। इनमें सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी और अंग्रेजी विषय के पेपर शामिल हैं। अभ्यर्थियों को राजस्थान, भारत और विश्व की कृषि, जलवायु, भौगोलिक स्थितियां सहित कई विषय पढऩे होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो