राजस्थान पत्रिका पत्रिका के मंगलवार को किये गये स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा हुआ। इस दौरान दुकानदार की ओर से हाथ जोड़कर कार्रवाई नहीं करवाने की गुहार की जाती रही। हालांकि उसने माना कि कि वह तय मूल्य से अधिक वसूल रहा है।
मुख्य कैंटीन में ग्राहकों के साथ छलावा रोडवेस बस स्टैंड की प्याऊ एवं भीलवाड़ा, चित्तौड़ रूट की केबिन के पीछे मुख्य कैंटीन संचालक द्वारा ही ग्राहकों के साथ छल किया जा रहा है। यहां दुकान में पहुंचकर पत्रिका टीम ने कोल्ड डिंक्स मांगी। इस पर कर्मचारी ने अवधिपार कोल्ड ड्रिेक्स थमा दी। जब पड़ताल की तो फ्रिज में और बोतलें भी अवधि पार मिलीं।
वसूल रहे मुंहमांगे दाम कोल्ड ड्रिेक्स पर कंपनी की ओर से लिखी रेट को खुरच दिया गया है। अधिकांश बोतलों में रेट के अंक खुरच देने से लोग मुंहमांगे दाम दे रहे हैं।
क्या करूं साहब.... दुकानदार का कहना था कि क्या करूं साहब.. मार्जिन रखना पड़ता है। कुछ विभागों के कार्मिकों के नाम लेकर उसने बताया कि उनकी सेवा करनी पड़ती है, इसलिए तीन-चार रुपए अधिक ले लेता हूं।
दुकान के बाहर आकर रोकने लगा दुकानदार जब कोल्ड ड्रिंक्स के पैसे देकर नीचे उतरे तो दुकानदार बाहर आकर रोकने लगा। उसने कहा साहब देख लेंगे... आगे से ध्यान रखूंगा..., मैंने गलती स्वीकार की है। बोतल आप वापस दे दो...।
शहर में अन्य जगह भी देखी स्थिति शहर के व्यस्ततम बाजार, होलीदड़ा, दरगाह, अंदरकोट, नागफणी आदि जगह भी कोल्ड ड्रिंक्स की एमएफडी आदि जांच की, लेकिन कुछ जगह रेट का अंतर देखने को मिला।
पत्रिका अलर्ट -कोल्ड ड्रिंक्स खरीदने से पहले अवधि देखें।-कोल्ड ड्रिंक्स खरीदने से पहले प्रिंट रेट चैक करें। -प्रिंट रेट से अधिक मूल्य नहीं दें।- गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विभाग को सूचना दें।