40 किग्रा वजनी बैग लेकर कई किमी पैदल सफर आदेश ने बताया कि बस द्वारा रास्ते में उतारने के बाद रोमानिया बॉर्डर तक करीब 40 किग्रा वजनी बैग हाथ व कंधों पर ढोकर पैदल चलते रहे। बॉर्डर हमने अपने तरीके से पार किया। वहां करीब ढाई हजार स्टूडेंट थे। रोमानिया में एक-दो शेल्टर थे जहां चाय, कॉफी व फल मिले। खाने में हमारे पास जो बचा था उससे तीन दिन निकाले।
यूक्रेनी कर रहे थे हवाई फायर बॉर्डर पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूक्रेनी हवाई फायर कर रहे थे। बुलेट से एक छात्र घायल भी हो गया। एक-दो छात्राएं गोली की आवाज से ही बेहोश हो गई। हालांकि रोमानिया में भारतीय एंबेसी ने प्लेन पहुंचाया जिससे वे स्वदेश लौटे। करीब छह माह बाद हालात सुधरने पर फिर से यूक्रेन जाएंगे और एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करेंगे।
डॉ. हाड़ा ने किया स्वागत आदेश उपाध्याय के अजमेर लौटने एवं केन्द्र सरकार की ओर से बच्चों को सुरक्षित निकाल कर अपने घर पहुंचाने के चलते भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा व अन्य ने आदेश व उनके पिता का माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनसे जानकारी ली।