मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय के बर्फीले इलाकों से सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट हुई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है। कई इलाकों में तापमान में गिरावट भी हो सकती है। मैदानी और पहाड़ी इलाकों में तेज सर्दी से पाला पडऩे के भी आसार हैं।
साल 2020 की शुरुआत भी कड़ाके की सर्दी से हुई थी। इस साल 1 जनवरी को पारा नीचे लुढ़कता हुआ 3.4 डिग्री पर पहुंच गया था। यह इस साल का सबसे सर्द दिन था। इसके बाद फरवरी-मार्च तक न्यूनतम पारा 7.0 से 10.2 डिग्री के आसपास बना रहा था। इसके बाद बीते नवंबर में पारा 8.0 डिग्री तक पहुंचा था।
आज से शुरू होगी प्राध्यापक (विद्यालय) प्रतियोगी परीक्षा अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग प्राध्यापक (विद्यालय) (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 की तैयारी में जुटा है। विषयवार 14 से 18 दिसंबर तक अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर परीक्षा कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक फोटो एवं मूल फोटो पहचान-पत्र साथ लाना जरूरी होगी। साथ ही परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व उपस्थित होना होगा। कोविड-19 के तहत मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य गाइडलाइंस पूरी करनी होगी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रत्येक पेपर के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लाने होंगे।