scriptस्कूली बच्चों के नारे पड़ गए महंगे, कलक्टर ने लिया ये तगड़ा एक्शन | Collector issue notice to officers, problem in election rally | Patrika News

स्कूली बच्चों के नारे पड़ गए महंगे, कलक्टर ने लिया ये तगड़ा एक्शन

locationअजमेरPublished: Apr 05, 2019 05:21:28 pm

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

Inspected College Records

Inspected College Records

पुष्कर.

पुष्कर में गत 1 अप्रेल को स्वीप कार्यक्रम की प्रभातफेरी के दौरान स्कूली बच्चों की ओर से मोदी को वोट देने के नारे लगाकर आचार संहिता काउल्लंघन करने के प्रकरण में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं पुष्कर उपखंड अधिकारी देविका तोमर तथा तहसीलदार पंकज बडग़ूजर को जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
मांगा जवाब
इस वाकये को लेकर कलक्टर ने जवाब भी मांगा है। वहीं प्रभात फेरी के साथ चल रहे छह शिक्षकों की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सौप दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि प्रकरण की प्राथमिक जांच के बाद आयोजन के सहायक प्रभारी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य किशन सिंह रावत पहले ही निलम्बित किए जा चुके हैं।
प्रकरण में सहायक निर्वाचन अधिकारी देविका तोमर सहित तहसीलदार पंकज बडग़ूजर को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। साथ ही छह अध्यापक-अघ्यापिकाओ की रिपोर्ट मिली है उसकी भी जांच की जा रही है।
– विश्वमोहन शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो