scriptकलक्टर ने बनाया एक्शन प्लान, हर बुधवार शहर के नाम | Collector made action plan, name of city every Wednesday | Patrika News

कलक्टर ने बनाया एक्शन प्लान, हर बुधवार शहर के नाम

locationअजमेरPublished: Jul 17, 2020 09:01:55 pm

Submitted by:

bhupendra singh

-जिला कलक्टर ने स्वयं के लिए बनाई कार्ययोजना-प्रतिदिन 11 बजे से पूर्व होंगी बैंठकें
सभी बड़े विभागों के लिए दिन व समय निर्धारित

ajmer

ajmer

अजमेर.पदभार संभालते ही अस्तपाल का दौरा करने,आमजन के लिए कलक्ट्रेट सहित अपने कक्ष के दरवाजे खोलने तथा आगंतुकों से बिना पर्ची मुलाकात सहित अन्य नवाचारों के चर्चित जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अब सोमवार से गुरूवार तक का कामकाज का एक्शन प्लान भी तय कर दिया है। जिला कलक्टर प्रत्येक बुधवार को सुबह 8 से 10 बजे तक शहर में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों व प्राजेक्ट का निरीक्षण करने के साथ ही बीते सप्ताह किए गए निरीक्षण रिपोर्ट प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
सोमवार को यह विभाग
जिला कलक्टर सोमवार को सुबह 9.30 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा 10.30 बजे अजमेर विद्युत वितरण निगम तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे।

मंगलवार को एसडीओ/बीडीओ की वीसी
मंगलवार को प्रात: 10 बजे जिले के उपखंड अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों (बीडीओ) के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए तयशुदा एजेंडा के मुताबिक चर्चा की जाएगीे।
बुधवार को सात बड़े विभाग
बुधवार को सुबह 10 बजे अजमेर स्मार्ट सिटी, नगर निगम, एडीए, पीडब्ल्यूडी,पीएचईडी,अजमेर डिस्कॉम तथा जल संसाधन विभाग के कार्यों व प्रोजेक्टों की समीक्षा बैठक होगी।

शिक्षा, मेडिकल का दिन गुरुवार
इसी तरह प्रत्येक गुरुवार सुबह 9.30 बजे शिक्षा विभाग व 10 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कामकाज और योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

read more:मास्क,दो गज दूरी और खुले में थूकने के नियम की अवहेलना पर जुर्माना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो