scriptCollege Admission: 27 से भर सकेंगे स्टूडेंट्स प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फॉर्म | College Admission: First year admission start from 27th june | Patrika News

College Admission: 27 से भर सकेंगे स्टूडेंट्स प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फॉर्म

locationअजमेरPublished: Jun 25, 2022 05:16:48 pm

Submitted by:

raktim tiwari

कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने फॉर्म भरने, अंतिम सूची और फीस जमा कराने की तिथियां जारी की हैं।

यूजी-पीजी कॉलेज में प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फॉर्म 27 से

यूजी-पीजी कॉलेज में प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फॉर्म 27 से

कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2022-23 का प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। सरकारी और निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फॉर्म 27 जून से भरने शुरू होंगे। इसमें बारहवीं उत्तीर्ण और परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।

राजकीय कन्या महाविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे। प्रवेश समितियों का गठन किया गया है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने फॉर्म भरने, अंतिम सूची और फीस जमा कराने की तिथियां जारी की हैं।

यह होगा कार्यक्रम (निदेशालय के अनुसार)

ऑनलाइन फार्म-27 जून

फार्म भरने की अंतिम तिथि-9 जुलाई

कॉलेज में ऑनलाइन फार्म का सत्यापन-11 जुलाई

अंतरिम वरीयता सूची, प्रतीक्षा सूची-13 जुलाई

दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पर फीस-18 जुलाई

प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची-19 जुलाई

वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन-19 जुलाई

शिक्षण कार्य की शुरुआत-20 जुलाई

पढ़ें यह खबर भी: थमा बरसात का दौर, जाते जून में बढ़ी गर्माहट

अजमेर. प्री-मानसून बरसात का दौर थमते ही फिर गर्माहट बढ़ गई है। सुबह से शाम तक तेज धूप और गर्मी ने सताया। अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चार दिन में पारे में करीब चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई है। जिले के छह तालाब-झील को छोड़कर अधिकांश बड़े जलाशय खाली पड़े हैं।

सुबह से ही उमस और धूप के असर से गर्माहट महसूस हुई। प्री-मानूसन बरसात के बाद मौसम में बढ़ी ठंडक नदारद हो गई। सुबह से शाम तक सूरज ने तपाया। बरसात के कहीं आसार नहीं दिखे। न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मालूम हो कि जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x845ct7
जिले में 1 जून से अब तक बरसात

अजमेर 78.10, श्रीनगर 32, गेगल 04, पुष्कर 66, गोविन्दगढ़ 55, बूढ़ा पुष्कर 46, नसीराबाद 89, पीसांगन 65, मांगलियावास 158, किशनगढ़ 29, बांदरसींदरी 38, रूपनगढ़ 113 , अरांई 37.80, ब्यावर 51, जवाजा 10, टॉडगढ़ 20, सरवाड़ 57 , गोयला 47, केकड़ी 66.60, सावर 15, भिनाय 12, मसूदा 91, बिजयनगर 37, नारायणसागर 43 (कुल बरसात-51.82 मिलीमीटर)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो