राजकीय कन्या महाविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे। प्रवेश समितियों का गठन किया गया है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने फॉर्म भरने, अंतिम सूची और फीस जमा कराने की तिथियां जारी की हैं।
यह होगा कार्यक्रम (निदेशालय के अनुसार)
ऑनलाइन फार्म-27 जून
फार्म भरने की अंतिम तिथि-9 जुलाई
कॉलेज में ऑनलाइन फार्म का सत्यापन-11 जुलाई
अंतरिम वरीयता सूची, प्रतीक्षा सूची-13 जुलाई
दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पर फीस-18 जुलाई
प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची-19 जुलाई
वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन-19 जुलाई
शिक्षण कार्य की शुरुआत-20 जुलाई
पढ़ें यह खबर भी: थमा बरसात का दौर, जाते जून में बढ़ी गर्माहट
अजमेर. प्री-मानसून बरसात का दौर थमते ही फिर गर्माहट बढ़ गई है। सुबह से शाम तक तेज धूप और गर्मी ने सताया। अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चार दिन में पारे में करीब चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई है। जिले के छह तालाब-झील को छोड़कर अधिकांश बड़े जलाशय खाली पड़े हैं।
सुबह से ही उमस और धूप के असर से गर्माहट महसूस हुई। प्री-मानूसन बरसात के बाद मौसम में बढ़ी ठंडक नदारद हो गई। सुबह से शाम तक सूरज ने तपाया। बरसात के कहीं आसार नहीं दिखे। न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मालूम हो कि जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर है।