scriptCollege: पीजी प्रीवियस एडमिशन, ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू | college: PG previous online form Filling start | Patrika News

College: पीजी प्रीवियस एडमिशन, ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू

locationअजमेरPublished: Dec 03, 2020 09:39:56 am

Submitted by:

raktim tiwari

17 दिसंबर तक भर सकेंगे स्टूडेंट्स फॉर्म। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार देरी से हो रहे हैं एडमिशन।

PG courses admission

PG courses admission

अजमेर.

सरकारी कॉलेज में स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध विषयों में दाखिलों के ऑनलाइन फॉर्म गुरुवार से भरने शुरू हो गए। विद्यार्थी 17 दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे। विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच कोविड-19 निर्देशों की पालना के तहत होगी। मास्क और सेनेटाइजेशन का ख्याल रखना जरूरी होगा।
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कॉलेज में स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध के दाखिलों में विलंब हुआ है। गुरुवार से विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने में जुट गए।

यह होंगी तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-17 दिसंबर
कॉलेज में फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन-19 दिसंबर
अंतरिम वरीयता और प्रतीक्षा सूची-21 दिसंबर
विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच-28 दिसंबर

ई-मित्र पर फीस-29 दिसंबर
प्रथम सूची और शिक्षण कार्य-30 दिसंबर


आरपीएससी: अभ्यर्थी को किया परीक्षाओं से डिबार

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सूचनाएं छुपाने के मामलों में वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा भर्ती-2016 सहित अभ्यर्थी को प्रतियोगी परीक्षाओं से हमेशा के लिए डिबार किया है।
आयोग सचिव के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2016 का आयोजन किया गया था। इसमें अरटिया कल्ला तहसील भोपालगढ़ (जोधपुर) निवासी सोहनराम माचरा पुत्र सुखाराम माचरा जन्म तिथि 10 मई 1982 भी शामिल हुआ था।
राजस्थान हाईकोर्ट ने 21 फरवरी 2018 को एसबी सिविल रिट पिटीशन-2016 में निर्णय पारित किया था। अभ्यर्थी ने निर्णय के बिंदू संख्या-3 को जानबूझर छिपाते हुए आदेश प्रस्तुत किया। उसके कृत्य को अनुचित मानते हुए आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा सहित भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो