scriptCollege: टीचर्स और स्टूडेंट्स करेंगे प्लान्टेशन, यूं बढ़ेगी हरियाली | College: plantation in campus from 21st june | Patrika News

College: टीचर्स और स्टूडेंट्स करेंगे प्लान्टेशन, यूं बढ़ेगी हरियाली

locationअजमेरPublished: Jun 20, 2021 08:58:40 am

Submitted by:

raktim tiwari

21 जून से 2 अक्टूबर तक चलेगा सभी कॉलेज में कार्यक्रम। सरकार ने जारी किए हैं सभी कॉलेज में निर्देश।

plantation in colleges

plantation in colleges

अजमेर.

राज्य के सरकारी और निजी कॉलेज में सोमवार से पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके तहत सभी कॉलेज को छायादार और फलदार पौधे लगाने होंगे। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा।

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती और स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर राज्य सरकार ने पौधरोपण कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है। सभी सरकारी और निजी कॉलेज में 21 जून से इसकी शुरुआत होगी। कोविड महामारी में ऑक्सीजन की महत्ता, पौधरोपण और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम चलेगा।
कॉलेज करेंगे यह कार्य
-परिसर में पानी और भूमि की उपलब्धता के अनुसार पौधरोपण
-किचन गार्डन अथवा परिसर में उपयुक्त स्थान पर पौधे
-विद्यार्थी/शिक्षक/स्टाफ लगाएंगे छायादार/फलदार पौधे
-पौधों की सुरक्षा के लिए कंटीली बाड़/ट्री-गार्ड और अन्य उपाय
-विद्यार्थी और स्टाफ को पौधों की सुरक्षा-देखरेख की जिम्मेदारी
-कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में पॉलिथीन पर रोक
ट्रेक पर दौड़ेगी परीक्षा, प्रवेश और परिणाम एक्सप्रेस….

अजमेर. लाखों विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों के लिए जुलाई से अक्टूबर यानि चार महीने की अवधि अहम साबित होगी। इस दौरान प्रवेश और भर्ती परीक्षा, दाखिलों सहित साक्षात्कार और परिणाम जारी होंगे। इन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग, सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, इंजीनियरिंग कॉलेज, एमडीएस और केंद्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय को अंजाम देना है। नौजवानों नौकरियां, नए संस्थानों और अगली कक्षाओं में प्रवेश मिलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो