बिना मुआवजा कैसे खुला नामांतरण विधायक भदेल ने कहां कि एक तरफ तो यूडीएच मंत्री कह रहे है कि भूमि पर यथा स्थिति के आदेश हाईकोर्ट ने दिये हुए है, दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी के तहत् आनासागर चौपाटी का निर्माण कर लिया जाता है, और यदि यथा स्थिति के आदेश (स्टे) है तो बिना मुआवजे व बिना कब्जे के प्राधिकरण के नाम नामान्तरण कैसे खोला गया।
अधिकारियों को किया जाए दंडित झील संरक्षण के नाम पर 171 बीघा 3 बिस्वा 10 बिस्वांसी भूमि आवाप्त की गई। इसमें से 75 करोड 43 लाख का आवार्ड जारी किया गया है लेकिन झील सरंक्षण नजर नही आ रहा है। वैटलैण्ड निर्माण योजना के अन्तर्गत कुल 215 बीघा, 14 बिस्वा भूमि आवाप्त की गई है जिसके लिए 33 करोड 5 लाख का आवार्ड जारी किया गया है, लेकिन वैटलेण्ड भी नही बनाया गया। वैटलेण्ड की भूमि पर स्मार्ट सिटी के तहत् चौपाटी निर्माण की जांच की जाए एवं दोषियो अधिकारियों को दण्डित किया जाए।
देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में 28 को श्रम संगठनों की रैली
अजमेर. संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के तत्वाधान में राष्ट्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी हडताल के समर्थन में वाहन रैली निकाली जाएगी। समिति अध्यक्ष मोहन चेलानी एवं समन्वयक सुनीत पुटृटी, ने बताया कि निजीकरण, मौद्रीकरण के नाम पर एल.आई.सी. राष्ट्रीय बैकों, रेलवे, सहित उद्योगों को पूंजीपतियों को बेचने के निर्णय से कर्मचारी वर्ग आहत है। श्रम कानूनों के बदलाव से युवा वर्ग भविष्य को लेकर चिन्तित है। इसके विरोध में देशभर के राष्ट्रीय श्रम संगठनों ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय किया है। 28 मार्च को जीसीए चौराहा, केसरगंज, लाल कोठी कवन्डसपुरा, मदारगेट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार, नया बाजर, आगरा गेट, अग्रसेन सर्किल, अम्बेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शित करेंगे।
अजमेर. संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के तत्वाधान में राष्ट्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी हडताल के समर्थन में वाहन रैली निकाली जाएगी। समिति अध्यक्ष मोहन चेलानी एवं समन्वयक सुनीत पुटृटी, ने बताया कि निजीकरण, मौद्रीकरण के नाम पर एल.आई.सी. राष्ट्रीय बैकों, रेलवे, सहित उद्योगों को पूंजीपतियों को बेचने के निर्णय से कर्मचारी वर्ग आहत है। श्रम कानूनों के बदलाव से युवा वर्ग भविष्य को लेकर चिन्तित है। इसके विरोध में देशभर के राष्ट्रीय श्रम संगठनों ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय किया है। 28 मार्च को जीसीए चौराहा, केसरगंज, लाल कोठी कवन्डसपुरा, मदारगेट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार, नया बाजर, आगरा गेट, अग्रसेन सर्किल, अम्बेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शित करेंगे।