राहत : अस्पताल में नहीं कोई भर्ती अजमेर जिले में फिलहाल राहत यह कि अस्पताल में अभी तक कोई संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। फिलहाल सामान्य खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण ही मरीज में सामने आ रहे हैं।
दो दिन पूर्व 11 नए पॉजिटिव आए थे अजमेर शहर सहित जिले में दो दिन पहले 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 10 अजमेर शहर एवं एक किशनगढ़ का मरीज है। उधर, चिकित्सा विभाग की टीमों ने संबंधित क्षेत्रों में सर्वे किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के निर्देश पर पॉजिटिव आए मरीजों के घरों के आसपास चिकित्सा टीमों ने सर्वे किया। मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के साथ आसपास के घरों में जुकाम, खांसी व बुखार के मरीजों को भी चिह्नित किया।
इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव केस बी.के. कौलनगर, प्रगतिनगर, रामनगर, बजरंग कॉलोनी सोनीनगर, जौंसगंज, सुभाषनगर, सोनी मोहल्ला उर्सरी गेट, भगवानगंज एवं किशनगढ़ के पीटीएस में एक केस सामने आया है। नए मामले आने के साथ सर्वे टीमें भी फील्ड में पहुंचीं। शहर के अलग-अलग डिस्पेंसरी क्षेत्रों में मामले आने से संक्रमण की गति तेज होने की आशंका बढ़ गई है।