scriptफिर लौटा कोराना ! मंडावा में विदेश से लौटे युवक की पत्नी मिली पॉजिटिव, अजमेर में 50 साल से अधिक आयु वालों के लगेगा टीका | Corona campaign in fast vaccination | Patrika News
अजमेर

फिर लौटा कोराना ! मंडावा में विदेश से लौटे युवक की पत्नी मिली पॉजिटिव, अजमेर में 50 साल से अधिक आयु वालों के लगेगा टीका

फिर से लौटा कोरोना का जिंद : लोगों की लापरवाही का नतीजा, सरकारी गाइड लाइन की पालना नहीं करने से कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा

अजमेरFeb 24, 2021 / 01:24 am

suresh bharti

फिर लौटा कोराना ! मंडावा में विदेश से लौटे युवक की पत्नी मिली पॉजिटिव, अजमेर में 50 साल से अधिक आयु वालों के लगेगा टीका

फिर लौटा कोराना ! मंडावा में विदेश से लौटे युवक की पत्नी मिली पॉजिटिव, अजमेर में 50 साल से अधिक आयु वालों के लगेगा टीका,फिर लौटा कोराना ! मंडावा में विदेश से लौटे युवक की पत्नी मिली पॉजिटिव, अजमेर में 50 साल से अधिक आयु वालों के लगेगा टीका,फिर लौटा कोराना ! मंडावा में विदेश से लौटे युवक की पत्नी मिली पॉजिटिव, अजमेर में 50 साल से अधिक आयु वालों के लगेगा टीका

अजमेर/झुंझुनूं. सावधान! प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वापस आ गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है हमारी लापरवाही। मास्क नहीं लगाने व दो गज की दूरी की पालना नहीं करने के चलते महामारी लौट आई है। महाराष्ट्र के कई जिलों में तो लॉकडाउन लग चुका। अगर प्रदेश में फिर लापरवाही बरती तो हालत खराब हो सकते हैं।पति की जांच रिपोर्ट निगेटिव,पत्नी की पॉजिटिव
हाल ही में झुंझुनूं जिले के मंडावा में एक महिला कोराना पॉजिटिव मिली है। 27 वर्षीय इस महिला में 16 फरवरी को बुखार व जुकाम के लक्षण पाए गए थे। 20 फरवरी को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गयाष दो दिन बाद 22 को आई रिपोर्ट में यह महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला का पति विदेश से एक महीने पहले आया था। आने के दस दिन बाद उसकी कोरोना जांच करवाई गई, परंतु वह नेगेटिव निकली। पॉजिटिव महिला के संपर्क में परिवार के चार सदस्य आए हैं,जिनकी सैंपलिंग की गई है।
वैक्सीनेशन : अजमेर जिले में टीकाकरण का अब तृतीय चरण

अजमेर. फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर्स के टीकाकरण के बाद अब तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। मार्च माह के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को कोविड-१९ टीकाकरण के निर्देश दिए हैं।वीसी में दिए तैयारी के निर्देश
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों तथा कलक्टर सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण के तृतीय चरण की तैयारी करने के निर्देश दिए।
वर्तमान में चल रहे द्वितीय चरण के पात्र व्यक्तियों को 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। इसके बाद मार्च माह के तीसरे सप्ताह से तृतीय चरण आरम्भ होना प्रस्तावित है। इस मौके पर एडीएम कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, आरसीएचओ डॉ. शिन्दे स्वाति उपस्थित रहे। जिले के उपखण्ड एवं विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।मतदाता सूची से लेंगे उम्र की जानकारी
उन्होंने कहा कि जिले में उपखण्ड अधिकारी सम्बन्धित उपखण्ड में टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण का कार्य देखेंगे। अजमेर शहर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) तथा उपखण्ड अधिकारी अजमेर के निर्देशन में यह किया जाएगा। क्षेत्र के 50 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की जानकारी पेंशनर्स द्वारा तथा अद्यतन मतदाता सूची से ली जा सकेगी।माइक्रो प्लानिंग तैयार
इस आयुवर्ग के व्यक्तियों की अनुमानित संख्या के अनुसार कार्य योजना बनाई जाए। उपखण्ड अधिकारी ग्रामपंचायतवार माइक्रो प्लानिंग तैयार करेंगे।

संख्या के अनुसार तय होंगे केन्द्र एवं टीम

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नागरिकों की संख्या के अनुसार टीकाकरण केन्द्र का चयन किया जाना चाहिए। टीकाकरण केन्द्र का चुनाव सात दिन में किया जाकर उसका भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी प्रकार 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों की संख्या के आधार पर वेक्सीनेशन टीमों का गठन किया जाए। ये टीमें आगामी दो दिनों में गठित की जाएंगी। इन दलों के प्रशिक्षण १ व 2 मार्च को होंगे। टीमों के गठन में आवश्यकतानुसार अन्य विभागों से भी कार्मिक लिए जाएंगे।

Home / Ajmer / फिर लौटा कोराना ! मंडावा में विदेश से लौटे युवक की पत्नी मिली पॉजिटिव, अजमेर में 50 साल से अधिक आयु वालों के लगेगा टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो