script#Corona effect: इस बार लॉकडाउन हनुमान जयंती, घरों में करेंगे लोग पूजा | #Corona effect: Hanuman jayanti celebrate in houses | Patrika News

#Corona effect: इस बार लॉकडाउन हनुमान जयंती, घरों में करेंगे लोग पूजा

locationअजमेरPublished: Apr 07, 2020 09:13:30 am

Submitted by:

raktim tiwari

बुधवार को मनाई जाएगी हनुमान जयंती। ना शोभयात्रा निकलेगी ना होंगे भंडारे।

hanuman jayanti

hanuman jayanti

अजमेर.

शहर में हनुमान जयंती बुधवार पारम्परिक तरीके से मनाई जाएगी। कोरोना लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही पवनपुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिरों में सिर्फ पुजारी पूजन-आरती करेंगे। सुंदरकांड, ५६ भोग झांकी, भंडारा-प्रसादी और अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें

Corona effect- कोरोना ने तोड़ी पुष्कर के गुलाबों के कारोबार की कमर

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। प्रतिवर्ष शहर में हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम होते रहे हैं। दोपहर 12 बजे विधि विधान से पूजन कर 21 ढोल से जन्म आरती होती है। केक काटने, 56 भोग झांकी और भंडारे होते हैं। इस बार देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लिहाजा बुधवार को हनुमान जयंती पर ऐसे सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें

मुर्गियों की मौत पर पूर्व विधायक और अफसर में हाथापाई, गाली गलौज

यह भी पढ़ें

Corona effect- अजमेर के रेलवे अस्पताल में 40 पलंग संक्रमितों के लिए आरक्षित

मंदिरों में पुजारी करेंगे आरती
बजरंग बली के मंदिरों में इस बार पुजारी ही पूजा-अर्चना करेंगे। इसके तहत दोपहर १२.१५ जन्मोत्सव आरती होगी। लोग घरों में हनुमानजी के चित्र-फोटो पर पुष्प, दूब, श्रीफल अथवा अन्य वस्तुएं अर्पित से भोग लगाकर पूजन कर सकेंगे। हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ, भजन-कीर्तन भी घरों में कर सकेंगे। अलबत्ता लॉकडाउन के कारण शहर के मंदिरों में दर्शन करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Corona effect: लॉकडाउन की सेवा काम आएगी छात्रसंघ-नगर निगम चुनाव में

ये हैं शहर के खास मंदिर
बजरंगगढ़ बालाजी मंदिर
प्राचीन बालाजी मंदिर क्लॉक टावर
मदार गेट बालाजी मंदिर
मेहंदीपुर बालाजी कोटड़ा धाम

यह भी पढ़ें

ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ यूं दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा-देखें वीडियो


ऋषि घाटी वाले बालाजी मंदिर
मृदंग टॉकीज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर
बजरंगढ़ चौराहा स्थित सीताराम मंदिर
रामगंज बालाजी मंदिर
चतुर्भुज भवन अखाड़े वाले बालाजी मंदिर

यह भी पढ़ें

Dispute: संयुक्त निदेशक और पूर्व विधायक के बीच हो गई हाथापाई


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो