scriptCorona effect- अजमेर के रेलवे अस्पताल में नियमित ओपीडी आज से बंद | Corona effect- Regular OPD in Ajmer railway hospital closed from today | Patrika News

Corona effect- अजमेर के रेलवे अस्पताल में नियमित ओपीडी आज से बंद

locationअजमेरPublished: Mar 31, 2020 11:15:04 pm

Submitted by:

baljeet singh

आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी, रेलकर्मी बाजार से खरीद सकेंगे दवाइयां

Corona effect-  अजमेर के रेलवे अस्पताल में नियमित ओपीडी आज से बंद

ajmer railway hospital

अजमेर. कोरोना वायरस के प्रकोप की गंभीरता काो देखते हुए रेलवे अस्पताल में व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत नियमित ओपीडी व्यवस्था बुधवार से समाप्त कर आपातकालीन सेवाएं शुरू की गई है। रेलवे कर्मचारी और उनके परिजन पूर्व में चिकित्सक परामर्श के आधार पर 30 अप्रेल तक दवाएं बाजार से खरीद सकते हैं।

ये है नई व्यवस्थाएं

1. रेलवे अस्पताल का ओपीडी समय सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक रहेगा लेकिन नियमित ओपीडी सेवाएं 1अप्रेल से बंद रहेगी। केवल आपातकालीन परामर्श सेवाएं सुबह 9 से दाोपहर 1 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद पुरानी बीमारी के रेलवे लाभार्थी दोपहर 2 से अपराह्न 4 बजे तक दवा प्राप्त कर सकेंगे।
2. पुरानी बीमारी के लिए दवा प्राप्त करने वाले रेलवे लाभार्थी 30 अप्रेल तक पर्चे के आधार पर दवाइयां खरीद सकते हैं। रेलवे अस्पतालों के माध्यम से चिकित्सा दावा प्रस्तुत किया जा सकता है।
3. पृथक फीवर क्लिनिक की सेवाएं बुखार, खांसी, जुकाम और संदिग्ध मामले के लिए सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक जारी रहेंगी। इसके अलावा रेलवे आपातकालीन अस्पताल सेवाएं 24 घंटे जारी रहेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो