scriptफिर कोरोना विस्फोट : एक और पॉजिटिव मरीज की मौत, 25 नए मामले | Corona explosion again: one more positive patient dies, 25 new cases | Patrika News

फिर कोरोना विस्फोट : एक और पॉजिटिव मरीज की मौत, 25 नए मामले

locationअजमेरPublished: May 25, 2020 01:05:10 pm

Submitted by:

CP

22 अजमेर के पॉजिटिव -संक्रमितों में एक प्रसूता एवं चार गर्भवती महिलाओं सहित चार बच्चे भी
जिले में कुल आंकड़ा 306 तक पहुंचा

फिर कोरोना विस्फोट : एक और पॉजिटिव मरीज की मौत, 25 नए मामले

फिर कोरोना विस्फोट : एक और पॉजिटिव मरीज की मौत, 25 नए मामले

अजमेर. अजमेर में रविवार रात्रि जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज नला बाजार निवासी बुजुर्ग की मौत हो गई है। इससे पूर्व अस्पताल में मृतक के पुत्र की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। शव को ब्लैकपैड में पैक कर मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं अजमेर में कोरोना के एक साथ 25 नए मामले सामने आए जिनमें अजमेर जिले के 22 पॉजिटिव केस हैं। एक साथ पॉजिटिव आने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इनमें एक प्रसूता एवं चार गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं एक वर्ष की बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कुल 306 पहुंच चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि रविवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट अनुसार अजमेर जिले के 22 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। क्वॉरंटीन सेन्टर में दूसरी जांच रिपोर्ट में करीब 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि अन्य मरीज भी शामिल हैं। उधर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार रविवार रात्रि उपचार के दौरान नला बाजार निवासी बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की। गौरतलब है कि नला बाजार निवासी 45 वर्षीय एक युवक की मौत पिछले दिनों हो गई थी। जेेलएन अस्पताल में कोरोना मरने वालों का आंकड़ा 6 हो गया है। एक प्रसूता और चार गर्भवती महिलाएं जनाना अस्पताल में भर्ती भिनाय ब्लॉक के गनाहेड़ा निवासी 20 वर्षीय प्रसूता, दौराई तबीजी निवासी 24 वर्षीय प्रसूता पॉजिटिव आई है। वहीं फारकिया किशनपुरा (सोमलपुर) निवासी 24 वर्षीय साजिया, अजेर के वैशालीनगर गांधी कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय तथा जवाजा के हीरा का बाडिय़ा देवाता निवासी 25 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्वॉरंटीन सेन्टर में 9 पॉजिटिव अजमेर के लॉ कॉलेज क्वॉरंटीन सेन्टर से एक वर्षीय बच्ची, आठ वर्षीय बच्चा, 18 वर्षीय युवती, 60 वर्षीय बुजुर्ग, 34 वर्षीय युवक, एवं कायड़ क्वॉरंटीन सेन्टर से 40 वर्षीय एवं 38 वर्षीय युवकों का कोरोना का दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। जबकि अजमेर के 50 वर्षीय व्यक्ति एवं 36 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आए हैं। मगर इनका एड्रेस ट्रेस नहीं हो पाया। भिनाय के तेलाड़ा के तीन सहित 8 प्रवासी पॉजिटिव भिनाय ब्लॉक के तेलाड़ा निवासी पिता 40 वर्षीय, पुत्र 12 एवं दस वर्षीय पुत्री पॉजिटिव आई है। इसी तरह पीसांगन ब्लॉक के अलीपुरा निवासी 22 वर्षीय युवक, हरमाड़ा निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, किशनपुरा निवासी 13 वर्षीय किशोर, माखुपुरा आईटीआई के सामने निवासी 37 वर्षीय युवक, ब्यावर के मुंशी कॉलोनी अजमेर रोड निवासी 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी प्रवासी हैं। 22 के अलावा तीन और मरीज अन्य राज्य व जिलों के इसी तरह कॉलेज की रिपोर्ट अनुसार अन्य राज्यों व अन्य जिलों के तीन मरीज सामने आए जिनमें गांधीधाम गुजरात निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, भीलवाड़ा जिले के औजियानां निवासी 37 वर्षीय युवती व नागौर कुचामनसिटी चावण्डिया निवासी 26 वर्षीय युवती पॉजिटिव आई है। इनका आंकड़ा अजमेर में नहीं जुड़ेगा।—-पिता के साथ बच्चे भी चपेट में अजमेर. कोरोना संक्रमण की चपेट में पिता के साथ बच्चे भी आ गए हैं। एक परिवार में तो छोटे बेटा-बेटी भी संक्रमित हो गए जबकि क्वॉरंटीन सेंटर में रहने वाले एक पिता के साथ उसकी एक बेटी भी पॉजिटिव आई है। इनमें भिनाय ब्लॉक के तेलाड़ा निवासी पिता के साथ उसके दस साल की बेटी एवं बारह वर्षीय बेटा संक्रमित हुआ है। अजमेर के लॉ कॉलेज में क्वॉरंटीन सेन्टर में पिता के साथ एक वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ट्रेंडिंग वीडियो