scriptजिले में कोरोना का शतक, १६ प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी दर | Corona's century in the district, positivity rate reached 16 percent | Patrika News

जिले में कोरोना का शतक, १६ प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी दर

locationअजमेरPublished: Jan 15, 2022 12:54:10 am

Submitted by:

Dilip

कई अधिकारी आए चपेट में
जिले में कोरोना संक्रमण नित नए आंकड़े बना रहा है। धौलपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा शतक पार करते हुए ११३ जा पहुंचा। गंभीर बात यह है कि इसमें जिले के कई बड़े अधिकारी तथा कर्मचारी भी संक्रमित मिले हंै। इनमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी के अलावा जिला परिवहन विभाग के ११ कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

जिले में कोरोना का शतक, १६ प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी दर

जिले में कोरोना का शतक, १६ प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी दर

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण नित नए आंकड़े बना रहा है। धौलपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा शतक पार करते हुए ११३ जा पहुंचा। गंभीर बात यह है कि इसमें जिले के कई बड़े अधिकारी तथा कर्मचारी भी संक्रमित मिले हंै। इनमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी के अलावा जिला परिवहन विभाग के ११ कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सबसे अधिक मरीज धौलपुर ब्लॉक में सामने आए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में ५१ केस हैं। इनमें आरटीओ ऑफिस के ११, एसपी, पुलिस उपाधीक्षक धौलपुर, कोतवाली के चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं धौलपुर ग्र्रामीण क्षेत्र में १२ मरीज सामने आए हैं। इनमें से तीन पुरानी छावनी के केस हैं। इसी प्रकार बाड़ी में १५, बसेड़ी में १९ में से पांच केस तिमासिया से निकले हैं। इसी क्रम में राजाखेड़ा के ६, सैंपऊ के चार, सरमथुरा में पांच तथा एक जयपुर से निकला है। चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल ३२९ मरीज सामने आए हंै। इनमें से ९ रिकवर हो चुके हैं। अब जिले में कुल ३२० एक्टिव मरीज हंै। उल्लेखनीय है कि जिले में शुक्रवार को ६९७ लोगों की जांच हुई, जिसमें से ११३ मरीज सामने आए हंै। इस हिसाब से जिले में संक्रमण दर सीधे ८ से १६ पर पहुंच गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी पाबंदियां शुरू कर दी है। साथ ही सख्ती अपनाते हुए टेंट हाउस संचालकों को बिना निगरानी दलों की अनुमति के दुकान व गोदाम नहीं खोलने के निर्देश दिए हैं। वहीं शादी-विवाह समारोह, कार्यक्रमों पर भी निर्धारित व्यक्ति सीमा तक करने के लिए मैरिज होम संचालकों को पाबंद किया है।
बसेड़ी में १९ कोरोना पॉजिटिव
बसेड़ी. क्षेत्र में कोरोना वायरस धीरे-धीरे बड़ा रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में बसेड़ी में 1९ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें बसेड़ी का एक पुरुष व एक महिला, तिमासिया के एक पुरुष व 4 महिलाएं, नयावास का एक पुरुष, बदरिया की एक महिल, मूड़ीक का एक पुरुष, नोनेरा की एक महिला, नगला दरवेशा का एक पुरुष, घड़ी फकीरा का एक पुरुष व एक महिला, जयपुर निवासी एक पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो