script

कोरोना का कहर : बिना बैंडबाजा, दुल्हन ब्याह लाए दूल्हे राजा

locationअजमेरPublished: Mar 24, 2020 11:35:28 pm

Submitted by:

baljeet singh

लॉकडाउन के दौरान दो दूल्हों की आनन-फानन में सादगी से शादी, प्रीति भोज किया निरस्त

कोरोना का कहर : बिना बैंडबाजा, दुल्हन ब्याह लाए दूल्हे राजा

कोरोना का कहर : बिना बैंडबाजा, दुल्हन ब्याह लाए दूल्हे राजा

अजमेर. कोरोना वायरस का कहर इस कदर व्याप्त है कि इसके कारण पहले से तय किए गए विवाह समारोहों में परेशानियां पेश आ रही हैं। निकटवर्ती ग्राम सेंदरिया निवासी एक परिवार को मंगलवार अपने दो पुत्रों का विवाह कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण किए गए लॉक डाउन के चलते बिना किसी बैंडबाजा और धूम-धड़ाके के आनन-फानन में संपन्न करवाना पड़ा। वहीं विवाह के बाद होने वाला प्रीतिभोज भी निरस्त कर दिया गया।
सेन्दरिया निवासी एक व्यक्ति के दो पुत्रों का विवाह मंगलवार को लाडपुरा निवासी एक परिवार की दो पुत्रियों के साथ होना तय था। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हो रहे लॉकडाउन में आगंतुकों को संदेश भेज कर आयोजन में शामिल होने से मना करने के साथ ही सभी समारोह कार्यक्रम निरस्त करने की सूचना दी गई। दोनों दूल्हों के साथ परिवार के गिने-चुने लोग लाडपुरा पहुंचे। जहां बिना ढोल-ढमाके, बैंडबाजा और घोड़ी के दूल्हों ने तोरण मारा। उसके बाद पाणिग्रहण संस्कार सहित विवाह की अन्य जरूरी रस्में पूरी करा दोनों दुल्हनों को साथ लेकर परिवार लौट आया।

ट्रेंडिंग वीडियो