scriptकोरोना का खौफ : आपातकालीन इकाई में पहुंचा कोरोना संदिग्ध, मचा हडक़ंप | Corona suspect reached emergency unit | Patrika News

कोरोना का खौफ : आपातकालीन इकाई में पहुंचा कोरोना संदिग्ध, मचा हडक़ंप

locationअजमेरPublished: Apr 04, 2020 02:27:21 pm

Submitted by:

Preeti

हाथ पर लगी थी क्वॉरेंटाइन की सील, नहीं रोका किसी ने

कोरोना का खौफ : आपातकालीन इकाई में पहुंचा कोरोना संदिग्ध, मचा हडक़ंप

कोरोना का खौफ : आपातकालीन इकाई में पहुंचा कोरोना संदिग्ध, मचा हडक़ंप


अजमेर . जेएलएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में संचालित आपातकालीन मरीजों की ओपीडी में शुक्रवार को हाथ पर क्वॉरेंटाइन की सील लगी हुई मरीज पहुंचने पर हडक़ंप मच गया। घर से चलकर आए इस व्यक्ति ने चिकित्सक के पास पहुंचकर मास्क हटाने का प्रयास किया ।
बाद में उसे आइसोलेशन वार्ड की ओपीडी में भिजवाया गया। आपातकालीन इकाई में पहुंचे इस व्यक्ति को चिकित्सक की ओर से मास्क को उतारने पर फटकार लगाई गई। वही आइसोलेशन वार्ड की इकाई में जाने को कहा गया ताकि अन्य मरीजों में किसी तरह का संक्रमण का खतरा न रहे ।
खास बात तो यह है कि आपातकालीन पर्ची काउंटर पर भी पर्ची बनाकर देने के बाद कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि मरीज से बीमारी आदि की जानकारी पहले ही ली जाए। खास बात यह है क्वॉरेंटाइन के बावजूद कई लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं । गुरुवार को भी खारी कुई क्षेत्र में एक क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति बाहर निकल गया। जिसे मोहल्ले वासियों ने ही घर में रहने की सलाह दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो