सूचना देने में कोताही पर निगम आयुक्त राज्य सूचना आयोग में तलब
अजमेरPublished: Sep 19, 2023 11:56:39 pm
- द्वितीय अपील का भी नहीं दिया जवाब, 25 अक्टूबर को व्यक्तिगत पेशी
'सूचना का अधिकार' कानून के तहत मांगी गई सूचनाएं निर्धारित अवधि में उपलब्ध नहीं कराना एवं सेकंड अपील की भी अनदेखी करना नगर निगम आयुक्त को भारी पड़ गया है।


rajasthan high court : लूनी नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
अजमेर. 'सूचना का अधिकार' कानून के तहत मांगी गई सूचनाएं निर्धारित अवधि में उपलब्ध नहीं कराना एवं सेकंड अपील की भी अनदेखी करना नगर निगम आयुक्त को भारी पड़ गया है। राज्य सूचना आयोग ने निगम प्रशासन की लापरवाह कार्यशैली पर नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार को आगामी 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कोर्ट संख्या तीन में स्वयं उपस्थित होने का आदेश दिया है।आवेदनों पर नहीं कार्रवाई