scriptCorporation is handing over documents to ADA, 1700 people will get | निगम एडीए को सौंप रहा पत्रावली, 1700 लोगों को मिलेंगे पट्टे | Patrika News

निगम एडीए को सौंप रहा पत्रावली, 1700 लोगों को मिलेंगे पट्टे

locationअजमेरPublished: Sep 19, 2023 10:54:22 pm

Submitted by:

Dilip Sharma

अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त की सोमवार को हुई मैराथन बैठक के अगले ही दिन मंगलवार से नगर निगम ने पट्टों संबंधित पत्रावलियां अजमेर विकास प्राधिकरण को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे करीब 1700 पट्टे शहरवासियों को मिलेंगे।

निगम एडीए को सौंप रहा पत्रावली, 1700 लोगों को मिलेंगे पट्टे
निगम एडीए को सौंप रहा पत्रावली, 1700 लोगों को मिलेंगे पट्टे
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त की सोमवार को हुई मैराथन बैठक के अगले ही दिन मंगलवार से नगर निगम ने पट्टों संबंधित पत्रावलियां अजमेर विकास प्राधिकरण को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे करीब 1700 पट्टे शहरवासियों को मिलेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.