कोटपा कानून को लेकर जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से विभिन्न विभागों को चालान बुक्स उपलब्ध करवाई गई हैं। लेकिन कुछ विभाग अपने कार्यालय परिसर तक में चालान नहीं काट रहे। रोडवेज बस स्टैंड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम लोग बीड़ी- सिगरेट पी रहे हैं। ऐसे में पास से गुजरने वाले लोग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं।
मार्च में काटे सर्वाधिक चालान अजमेर को तम्बाकू मुक्त करने के अभियान के चलते मार्च माह में सर्वाधिक चालान काटे गए हैं। मार्च माह में 582 चालान काटकर 2475 रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह आंकड़ा पूरे सालभर में काटे गए चालान के बराबर है। सार्वजनिक स्थलों पर खुले में बीड़ी-सिगरेट पीकर लोग धुआं छोड़ रहे हैं। वहीं आसपास के क्षेत्र में बीड़ी-सिगरेट बिक रहा है।
फैक्ट फाइल (वर्ष 2021-22) माह चालान जुर्माना अप्रेल 2021 0 0
मई 48 3350 जून 44 5050
जुलाई 53 4600 अगस्त 44 4700
सितम्बर 155 16050 अक्टूबर 0 0
नवम्बर 161 16300 दिसम्बर 57 11400
जनवरी 131 18900
मई 48 3350 जून 44 5050
जुलाई 53 4600 अगस्त 44 4700
सितम्बर 155 16050 अक्टूबर 0 0
नवम्बर 161 16300 दिसम्बर 57 11400
जनवरी 131 18900
फरवरी 17 2700
मार्च 582 2475 निष्क्रय विभागों को करेंगे अलर्ट सीएमएचओ डॉ.. के.के. सोनी व जिला कॉर्डिनेटर पुनीता जैफ के अनुसार जिन विभागों की ओर से चालान बुक नहीं ली गई है, चालान नहीं काटे जा रहे हैं उन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से अलर्ट किया जाएगा। सभी विभागों को कार्रवाई करनी चाहिए।
मार्च 582 2475 निष्क्रय विभागों को करेंगे अलर्ट सीएमएचओ डॉ.. के.के. सोनी व जिला कॉर्डिनेटर पुनीता जैफ के अनुसार जिन विभागों की ओर से चालान बुक नहीं ली गई है, चालान नहीं काटे जा रहे हैं उन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से अलर्ट किया जाएगा। सभी विभागों को कार्रवाई करनी चाहिए।