अजय गर्ग के अनुसार इस रंगीन सिक्के का नाम पंचतंत्र सोविनियर सिक्का है। 32 ग्राम वजन का यह सिक्का बिना मूल्यवर्ग का एक सोविनियर टोकन है, जो निकल, जिंक और कॉपर के मिश्रण से मिलकर बना है। जिसे टकसाल की भाषा में (निकल सिल्वर) कहते है, जो कभी प्रचलन में नहीं आएगा। सिर्फ एक संग्रहणीय वस्तु की तरह धरोहर के रूप में सहेजकर रखा जाएगा। इस सिक्के को एक बहुत ही आकर्षक बॉक्स में पैक किया गया हैं। इसके एक तरफ पंचतंत्र की कहानियों में से एक कहानी के पात्र को अंकित किया गया है, वहीं सिक्के के दूसरी तरफ एसपीएमसीआईएल के आधिकारिक लोगों को भी रंगों से भर कर उकेरा गया है। संग्रह की दुनिया में गर्ग ने विश्व पटल पर बनाई धौलपुर की पहचानडाक टिकट मुद्रा संग्रहकर्ता बाड़ी निवासी अजय गर्ग ने बताया कि 21 अप्रेल 2022 को सिखों के नौवें गुरु गुरु तेज बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 400 रुपए का एक स्मारक सिक्का एवं 25 रुपए मूल्य वर्ग की डाक टिकट जारी की गई। देश में जारी होने वाले किसी प्रकार के सिक्के, नोट व डाक टिकट अजय गर्ग के पास बहुत पहले ही आ जाते है। आपकी जानकारी दे दें कि बाड़ी निवासी गर्ग पिछले 24 सालों से डाक टिकट व मुद्रा का संग्रह कर रहे हैं। उन्होंने इस संग्रह की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया है और अपनी और धौलपुर जिले की पहचान विश्व पटल पर बनाई है।