scriptबिना बैंक खाते के बना क्रेडिट कार्ड, फिर निकाली रकम | Credit card made without a bank account, then the amount withdrawn | Patrika News

बिना बैंक खाते के बना क्रेडिट कार्ड, फिर निकाली रकम

locationअजमेरPublished: Jan 14, 2022 01:30:41 am

Submitted by:

manish Singh

ठग गिरोह सक्रिय, बार-बार बदल रहे पैंतरे
 

बिना बैंक खाते के बना क्रेडिट कार्ड, फिर निकाली रकम

बिना बैंक खाते के बना क्रेडिट कार्ड, फिर निकाली रकम

अजमेर. शहर में एक महिला का जिस बैंक में खाता तक नहीं उस बैंक ने तमाम जानकारी जुटाते हुए क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया। इसमें चौंकाने वाली बात तो तब हुई जब बिना कुछ खरीद-फरोख्त किए क्रेडिट कार्ड से अस्सी फीसदी लिमिट का इस्तेमाल हो गया। मोबाइल पर मैसेज आते ही महिला और उसका परिवार सकते में आ गया। पीडि़ता ने क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी पीडि़त रिचा जैन ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे एक अज्ञात नम्बर से फोन आया। उसने खुद को एसबीआई बैंक से बोलना बताते हुए बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड बनाने की जानकारी दी। उसने ना कॉलर को अपनी निजी जानकारियां दी ना ही उन्होंने उससे पूछा। कुछ दिनों बाद कॉरियर से उसके घर क्रेडिट कार्ड आया। उसने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना कर उसको घर में ही रख दिया। फिर कुछ दिन बाद उसे पूजा नामक युवती का कॉल आया। उसने भी एसबीआई बैंक से बोलने की जानकारी देते हुए उसकी बैंक संबंधी सारी जानकारियां दी जो बिल्कुल सही थी। उसके बाद उसने कॉल काट दिया। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल फोन पर 62 हजार 204 रुपए का मैसेज आया। मैसेज में क्रेडिट कार्ड की 80 फीसदी लिमिट खत्म होने की जानकारी दी गई थी जबकि उसने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ही नहीं किया।
रिचा जैन ने बताया कि उसका एसबीआई बैंक में ना तो खाता है ना ही कभी लेनदेन रहा। इसके बावजूद पहले जबरन उसकी तमाम निजी जानकारियां हासिल करके क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। फिर क्रेडिट कार्ड से लेनदेन किया जाकर उसको मैसेज किया जा रहा है। पीडि़ता ने मामले में सतकर्ता बरतते हुए क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
ठग गिरोह का नया पैंतरा

बिना खाते व जानकारी दिए बगैर बैंक का क्रेडिट कार्ड जारी करना और उसका इस्तेमाल कर भुगतान का मैसेज भेजना ऑनलाइन ठग गिरोह का नया पैंतरा है। पुलिस मामले में बैंक के स्तर पर क्रेडिट कार्ड जारी होने और उसके इस्तेमाल किए जाने की जांच के बाद ही अनुसंधान की दिशा तय करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो