scriptहोटल के पीछे हो रहा था यह काम | crime news | Patrika News

होटल के पीछे हो रहा था यह काम

locationअजमेरPublished: Oct 10, 2021 12:56:01 am

Submitted by:

tarun kashyap

1800 लीटर बायो डीजल जब्त

होटल के पीछे हो रहा था यह काम

होटल के पीछे हो रहा था यह काम

रूपनगढ़ (अजमेर). जिला स्पेशल पुलिस टीम ने मेगा हाइवे पर एक होटल के पीछे चल रहा नकली डीजल का कारखाना पकड़ा तथा बायो डीजल के साथ नाप तोल व परिवहन के उपकरण जब्त किए। पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि बायो डीजल के भण्डार, परिवहन व बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिला स्पेशल पुलिस टीम ने प्रवर्तन निरीक्षक अंकुश अग्रवाल की मौजूदगी में मेगा हाइवे दरडून्द पर होटल रॉयल पैलेस परिसर में बिना लाइसेंस व परमिशन के 1800 लीटर बायो डीजल को जब्त किया। पुलिस ने असावधानी पूर्वक बायो डीजल कब्जे में रखना, भण्डारण करना, मानव जीवन को ज्वलनशील पदार्थ से किए जा रहे संकटापन्न उत्पन्न करने व इस बायो डीजल को आम लोगों में बेचकर धोखाधड़ी करने पर भंडारण के उपयोग में लाए वाहन जीप मय टेंकर, प्लास्टिक के ड्रम, इलेक्ट्रॉनिक बैटरी मय उपकरण, नोजल मीटर जब्त किए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रूपनगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी होटल संचालक जीप की बॉडी में टेंकर फिट कराकर टेंक में बॉयो-डीजल भरकर लाता है तथा लोहे के टेंक में खाली कर देता है। लोहे के टैंकर में लगे इलेक्ट्रॉनिक बैटरी नोजल मीटर की सहायता से लोगों को बेचान कर देते हैं। लोग इस डीजल को अपने वाहनों में डालकर चलाते हैं। कार्रवाई की भनक मिलते ही होटल संचालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो