आदर्शनगर निवासी बैंक अधिकारी आर.आर. मीणा की बेटी तरूणा और उसकी बड़ी बहन सोमवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रही थी। तभी पेड़ की आड़ में खड़ा बाइक सवार तेजी से तरूणा की तरफ बढ़ा। अचानक हमला कर उसने पहले तरूणा के गले पर चेन के लिए झपट्टा मारा लेकिन चेन नहीं मिलने पर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से तरूणा की कलाई पर हमला कर दिया। तरूणा की बड़ी बहन ने शोर मचाते हुए दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक आरोपी बाइक पर बैठ चुका था। उसने पीछे से उसकी टीशर्ट पकड़ ली लेकिन आरोपी की ओर से धारदार हथियार से वार करने के चलते उसने छोड़ दिया। आरोपी तरूणा का मोबाइल छीनकर ले गए। शोर सुनकर आर.आर. मीणा व आसपास के लोग बाहर निकले। मीणा ने घायल तरूणा को अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। सूचना पर आदर्शनगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मीणा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
तरूणा ने दिखाई हिम्मत तरूणा ने बताया कि लुटेरे घात लगाकर पेड़ की आड़ में खड़े थे। उसने भी उन्हें सामान्य लेते हुए आगे बढ़ गई लेकिन बाइक सवार एक युवक तेजी से उसकी तरफ आया और गले के पास जोर से झपट्टा मारा। हालांकि उसने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी कलाई पर वार कर मोबाइल फोन छीन लिया।