अजमेर

Valentine week में प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी जोड़े ने उठाया ऐसा ख़ौफ़नाक कदम

18 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान हुई मौत, युवक की हालत गंभीर

अजमेरFeb 10, 2020 / 12:29 pm

Preeti

प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी युगल ने उठाया ऐसा ख़ौफ़नाक कदम

अजमेर/ भिनाय. ग्राम पंचायत केरोट के रहने वाले एक प्रेमी युगल जोड़े ने खेतों में छिडक़ाव करने वाली रोगौर सेवन कर लिया। दोनों को अलग अलग वाहन से केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां डाला पुत्री सत्यनारायण कीर की केकड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें

प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने दो घंटे में किया पर्दाफाश

वहीं दूसरी ओर सीताराम की हालत 50 से 75 प्रसेंट गंभीर है। जो केकड़ी से अजमेर रेफर करने को कहा जा रहा है। पिछले कई दिनों से चल रहे प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का किया। सेवन 18 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने किया टंडन को नोटिस जारी, होंगे बयान

मृतका केरोट निवासी 18 वर्षीय डाला पुत्री सत्यनारायण कीर है। मृतका के प्रेमी सीताराम कीर की हालत गंभीर। दोनों ही पहले से ही शादीशुदा हैं। वह सीताराम की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों एक ही समाज व गोत्र के हैं,आपसी रिश्ते में भाई-बहन हैं। जिसे प्रेमी सीताराम कीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसको केकड़ी से अजमेर रेफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Ajmer Nagar nigam : सीवरेज के नाम पर कट रही शहरवासियों की जेब, पढे पूरी खबर…

यह भी पढ़ें
चांपानेरी की तीन होनहार बेटियों को गार्गी पुरूस्कार मिले, चेहरे खिले

भिनाय।निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांपानेरी की तीन होनहार बालिकाओं को गार्गी पुरूस्कार मिलने से चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को रा.उ. मा.वि.भिनाय में आयोजित समारोह में शाला की गुंजन जैन ने 10 वी बोर्ड परीक्षा 2018 में 76%, सुमन जाट ने 10 वी बोर्ड परीक्षा 2019 में 86% व हीना बानो ने 79%अंक अर्जित करने पर तीन -तीन हजार रुपये के चैक दिए गए।

यह भी पढ़ें

Crime News: हाइवे पर ट्रक ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर किया ऐसा काम

चैक पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शाला कार्य क्रम समन्वयक व्याख्याता रामगोपाल बैरवा ,प्रधानाचार्य लादूराम शर्मा ,समस्त स्टाफ व ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दी। स्थानीय सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष बच्छराज जाट ने छात्राओं को अपनी ओर से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

Pushkar News: एक-दूजे का थामा हाथ,जीवन भर निभाएंगे साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.