scriptसाइबर सेल यूं निबटेगी अब अपराधियों से, अजमेर एसपी ने किया ये बड़ा काम | Criminals on cyber cell target, Ajmer SP start reforms | Patrika News

साइबर सेल यूं निबटेगी अब अपराधियों से, अजमेर एसपी ने किया ये बड़ा काम

locationअजमेरPublished: Feb 05, 2019 06:49:47 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

cyber cell work in jamer

cyber cell work in jamer

अजमेर.

बढ़ते साइबर क्राइम व चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस में बड़ा बदलाव किया है। चार वर्ष से अलग-थलग काम कर रही क्रिमिनल इन्फॉर्मेशन यूनिट (सीआईयू) व साइक्लोन सेल को त्वरित साइबर सेल में मर्ज कर दिया। अब दोनों टीम संगठित होकर साइबर क्राइम व अपराधियों से निपटने का काम करेगी।
टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सरिता सिंह के नेतृत्व में काम करेगी। टीम की कमान उपनिरीक्षक विजयसिंह को दी गई है। हालांकि साइक्लोन टीम प्रभारी हैडकांस्टेबल जगमाल को त्वरित साइबर सेल में भी तकनीकी हिस्से की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त टीम में एक सहायक उप निरीक्षक, दो हैडकांस्टेबल समेत 10 सिपाही शामिल किए गए हैं।
चार साल पहले किया अलग
सीआईयू व साइक्लोन टीम का गठन तत्कालीन एसपी विकास कुमार ने 2015 में किया था। इससे पूर्व जिला स्पेशल टीम के नाम से संयुक्त टीम थी। एसपी विकास कुमार के बाद तत्कालीन एसपी नितिनदीप ब्लग्गन, राजेन्द्रसिंह और राजेश सिंह ने दोनों टीम को अलग-अलग रखा। सीआईयू टीम जहां मुक्त रूप से एसपी के निर्देशन में जिले में काम करती थी। वहीं साइक्लोन सेल को पहले कोतवाली थाने और फिर अभय कमांड सेंटर में स्थापित किया गया। दोनों ही टीम सीधे एसपी को रिपोर्ट करती थी।
पहले थानाधिकारी को कमान
जिला स्पेशल टीम की शुरुआत लगभग बीस साल पहले हुई थी। तब स्पेशल टीम की कमान क्लॉक टावर, अलवर गेट और क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी में से किसी एक के पास होती थी। इसके बाद स्पेशल टीम को वृत्ताधिकारी के सुपुर्द कर दिया लेकिन एसपी विकास कुमार ने जिला स्पेशल टीम को बदल कर सीआईयू और साइक्लोन सेल गठित कर दिए।
यह होगी टीम
साइबर सेल में उपनिरीक्षक विजयसिंह को दी गई है। साइबल सेल की टीम में सहायक उप निरीक्षक रामनारायण चौधरी, हैडकांस्टेबल जगमाल दायमा, मनोहरसिंह, सिपाही जोगेन्द्रसिंह, रतनसिंह, महिपाल, मुकेश, रणवीरसिंह, सुनील मील, आशीष, देवेन्द्र, हिम्मत व हरिराम शामिल हैं।
सीआईयू और साइक्लोन टीम दोनों अलग-अलग काम कर रही थी। पिछले कुछ दिन का अनुभव अच्छे नहीं रहे। दोनों टीम को मर्ज किया है। टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सरिता सिंह कमान करेंगी। सबका लक्ष्य अपराध की रोकथाम के लिए काम करना है।
-कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो