अजमेर

crop news : अजमेर जिले में चने की रिकॉर्ड बुवाई

केकड़ी क्षेत्र में सर्वाधिक : 1 लाख 25 हजार 38 हैक्टेयर में की गई है बुवाई

अजमेरDec 08, 2019 / 09:05 pm

dinesh sharma

crop news : अजमेर जिले में चने की रिकॉर्ड बुवाई

अजमेर.
खरीफ की फसल में बरसात से भारी नुकसान झेल चुके किसानों को अब रबी से उम्मीद जगी है। जिले में मानसून की अच्छी बारिश के बाद तालाबों में पानी की आवक हुई है तो कुओं का जलस्तर भी बढ़ा है।
ऐसे में किसानों को फसल के लिए सिंचाई का कोई संकट नहीं है। इसी को देखते हुए किसानों ने इस बार दलहन फसल चना की अच्छी बुवाई की है। जिले में लगभग सभी जगह किसानों ने चने की बुवाई में रुझान दिखा है।
यही कारण है कि कृषि विभाग के लक्ष्य से भी अधिक बुवाई हुई है। कृषि विभाग की ओर से जिले में चने का 95 हजार हैक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था, जबकि 1 लाख 25 हजार 38 हैक्टेयर में चने की बुवाई की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस साल चना किसानों की झोली भर देगा।
उप जिला क्षेत्र अजमेर में जहां 22 हजार हैक्टेयर में चने की बुवाई की गई, वहीं ब्यावर क्षेत्र में 38 हजार 553 हैक्टेयर और केकड़ी उप जिला क्षेत्र में सर्वाधिक 64,485 हैक्टेयर में चने की बुवाई की गई है।
READ MORE : सावधान! आपकी थाली में पहुंच रहा जहर

केकड़ी क्षेत्र समेत अरांई और सरवाड़ क्षेत्र में किसानों ने चने की फसल में खासा रुझान दिखाया है। वहीं और सालों में जहां किसान इन दिनों में मौसम की नमी से ही काम चलाते थे, वहीं इस साल पर्याप्त पानी होने से सिंचाई कर चने की फसल को पानी पिलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में अगर मावठ होती है तो चने की फसल को फायदा होगा।
जिले के किसानों ने चने की बुवाई में अधिक रुझान दिखाया है। इस साल चने की लक्ष्य से काफी अधिक बुवाई हुई है। तालाबों में पानी भरने और कुओं का जलस्तर बढऩे का किसानों को रबी फसल में लाभ मिलेगा।
वी. के. शर्मा, उप निदेशक, कृषि विभाग

Home / Ajmer / crop news : अजमेर जिले में चने की रिकॉर्ड बुवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.