त्योहारी सीजन में रहें सतर्क : बाजार में बढ़ेगी भीड़, यातायात रहेगा प्रभावित
अजमेरPublished: Sep 26, 2022 02:29:07 am
शारदीय नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत


त्योहारी सीजन में रहें सतर्क : बाजार में बढ़ेगी भीड़, यातायात रहेगा प्रभावित
अजमेर. शारदीय नवरात्र के साथ ही सोमवार से त्योहारी सीजन की शुरुआत होगी। फेस्टिवल सीजन के साथ ही बाजार में खरीदार उमड़ेंगे। दिनभर खरीदारी और रात में गरबा-डांडिया में राहजनी की संभावना भी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने भी त्योहारी सीजन में अपराधी-असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने व उनसे निपटने के लिए दिन-रात की गश्त बढ़ाई है। वहीं शहर यातायात पुलिस ने बाजार में जाम से निपटने व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मुख्य बाजारों में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।