scriptदलित छात्र से रैगिंग के नाम पर कुकर्म! एचआरडी मंत्रालय की पोर्टल पर की शिकायत | Dalit Student Ragging Case in Ajmer | Patrika News

दलित छात्र से रैगिंग के नाम पर कुकर्म! एचआरडी मंत्रालय की पोर्टल पर की शिकायत

locationअजमेरPublished: Aug 15, 2018 02:02:33 pm

Submitted by:

dinesh

छात्र का आरोप है कि सीनियर छात्र ने रैगिंग के नाम पर अप्राकृतिक कृत्य किया…

Ragging
अजमेर/मदनगंज-किशनगढ़। हाल ही अजमेर के एक विख्यात शिक्षण संस्थान में छात्र से यौन शोषण का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और संस्थान में छात्र से यौन प्रताडऩा का मामला सामने आया है। किशनगढ़ स्थित एक सरकारी विश्वविद्यालय में दलित छात्र से रैगिंग के नाम पर अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है। पीडि़त छात्र ने मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को ऑनलाइन शिकायत दी है।

शिकायत की यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। जयपुर जिले के जोबनेर निवासी पीडि़त छात्र ने गत 16 जुलाई को विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था और 23 जुलाई को यूनिवर्सिटी पहुंचा। वह 24 जुलाई की शाम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बाहर बैठा था। यहां उसे एक सीनियर छात्र मिला। पीडि़त ने उससे एंटी रैगिंग के संबंध में जानकारी चाही तो सीनियर ने मोबाइल नम्बर लेते हुए शाम को बताने की बात कही। सीनियर छात्र ने उसे शाम को कॉल कर कमरे में बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा। वह अपने कमरे में पहुंचा तो रूममेट (साथी छात्र) ने सीनियर छात्र के आने की जानकारी दी। सीनियर ने नोट बुक में कमरा नम्बर और मैसेज लिखा था। वह रात 8.30 बजे सीनियर छात्र के कमरे में पहुंचा। यहां पहले से कुछ छात्र मौजूद थे। इसी दौरान एक सीनियर छात्र कमरे में आया। उसने उसका नाम पूछते हुए अपशब्द कहे। उसने उसको धमकाते हुए कपड़े उतरवा दिए। छात्र का आरोप है कि सीनियर छात्र ने रैगिंग के नाम पर अप्राकृतिक कृत्य किया। उसके बाद उसे कमरे से बाहर निकाल दिया। उधर, विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

भाई को सुनाई पीड़ा
छात्र ने आपबीती 25 जुलाई को अपने भाई को सुनाई। परिवार की सलाह के बाद उसने अपना प्रवेश निरस्त करवा गांव लौट गया लेकिन उसने 12 अगस्त को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पोर्टल पर शिकायत की।

– हमारे पास अभी तक किसी प्रकार की न तो शिकायत मिली है और न ही मामला दर्ज हुआ है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
विक्रम सेवावत, एसएचओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो