Danger: जलकुम्भी से आनासागर की सुंदरता और पानी का खतरा
अजमेरPublished: Jan 27, 2022 04:31:36 pm
Danger: आनासागर झील में बांडी नदी, गौरव पथ, पुष्कर रोड और आसपास के इलाके में जलकुम्भी अक्सर दिखाई देती है। ऊपर से सफाई के बावजूद इसका पानी के भीतर फैलाव हो रहा है।


Hyacinth in anasagar lake
रक्तिम तिवारी/अजमेर. प्राकृतिक सुंदरता और पक्षियों की पसंदीदा आश्रय स्थल माने जाने वाली आनासागर झील पर खतरा (Danger) मंडरा रहा है। इसके कई इलाकों में जलकुम्भी (Hyacinth)लगातार दिखाई देती है। यही स्थिति रही तो एक खूबसूरत झील जल्द बर्बादी के कगार पर पहुंच सकती है।