अजमेर

पथरा गई थी 45 साल से आंखें, अब जाकर आया से अहम फैसला

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरDec 08, 2018 / 08:15 pm

raktim tiwari

dargah committee wins case

अजमेर. केसरगंज सब्जी मंडी स्थित ईदगाह में दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर को 45 साल पुराना कब्जा अदालत के आदेश के बाद मिला। कब्जे में ली गई जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
मौजूद हैं कई दुकानें

दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब की अजमेर शहर में एक दर्जन से ज्यादा बड़ी सम्पत्तियां मौजूद हैं। इसमें एक बेशकीमती जमीन केसरगंज चौराहे के पास ईदगाह सब्जी मंडी है। ईदगाह के पीछे वाले भाग पर कई अनाधिकृत दुकानें थीं। दुकानों को खाली कराने का वाद कमेटी की ओर से 2002 में बेदखली के दावे किए और कई दुकानों के कब्जे ले लिए।
एसएलपी खारिज

इसके बावजूद मध्य में स्थित कन्हैयालाल टिल्लूमल की 75 नम्बर की दुकान खाली नहीं हो रही थी। मामला उच्चतम न्यायालय तक पहुंच गया। हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने किराएदार की एसएलपी खारिज कर दी।
अदालत से ली अनुमति
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के फौरन बाद कमेटी ने अधीनस्थ अदालत से कब्जे की कार्रवाई की अनुमति ली। कमेटी स्टाफ मोहम्मद सिद्दीक, शाहनवाज, अब्दुल रहमान और नौशाद सिद्दीकी ने मोहम्मद नइम से दुकान का कब्जा प्राप्त किया। इस भूमि पर दरगाह कमेटी बड़ी इमारत बनाने की योजना बना रही है।

Hindi News / Ajmer / पथरा गई थी 45 साल से आंखें, अब जाकर आया से अहम फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.