scriptआईरेड एप: अजमेर की 157 दुर्घटनाओं का डाटा दर्ज | Data of 157 accidents of Ajmer recorded, study will be done to prevent | Patrika News

आईरेड एप: अजमेर की 157 दुर्घटनाओं का डाटा दर्ज

locationअजमेरPublished: Jun 07, 2021 10:29:22 pm

Submitted by:

bhupendra singh

दुर्घटनाओं को रोकने में होगा अध्ययन

Bolero accident

Bolero accident Demo pic

अजमेर. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा केन्द्रीय दुर्घटना डाटाबेस प्रबन्धन (आईआरएडी) के तहत राजस्थान में सड़क दुघर्टनाओं prevent accidents की ऑनलाइन एंट्री शुरु कर दी गई है। अजमेर जिला पुलिस द्वारा 157 सड़क दुर्घटनाओं accidents का डाटा Data दर्ज किया गया है। मार्च माह से इस एप में डाटा दर्ज Ajmer recorded किया जा रहा है। इसके लिए पूर्व में आरटीओ तथा पुलिस महकमें में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया था। एप में दुर्घटना स्थल पर घटना में प्रभावित व्यक्ति का नाम, पता, वाहन नम्बर, लाइसेंस संख्या, दुर्घटना का संभावित कारण, फोटो वीडियो आदि अपलोड किया जा रहा है। प्रवृष्टि के पूर्ण होते पर एक्सीडेंट की सूचना परिवहन विभाग तथा, एनएचआई तथा मेडिकल विभाग के लॉगिन में नजर आने लगती है। इससे जहां अन्य विभाग हरकत में आते हैं वहीं घायल को तुरंत इलाज महैया कराने में आसानी होती है। अस्पताल में इलाज के लिए पहले ही तैयारी हो जाती है। घायल के पहुंचते ही इलाज शुरु हो जाता है।
आईआईटी चेन्नई में होगा अध्ययन

राज्य में अब तक 3898 दुर्घटनाओं का डाटा दर्ज किया गया है। उदयपुर में सर्वाधिक 205 दुर्घटनाओं का डाटा दर्ज किया गया है। राज्यभर से एकत्रित दुर्घटना डाटा क आईआईटी चेन्नई अध्ययन study कर सुझाव देगी जिससे सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाई जा सके।
सेफ रोड फॉर ऑल

सेफ रोड फॉर ऑल के तहत केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालयय द्वारा सड़क हादसे रोकने लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईरेड) प्रोजेक्ट देश के राजस्थान सहित कई राज्यों में शुरु किया गया है। इसमें पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग, एनएचआई मिलकर काम करते हैं। सूचनाएं साझा की जाती है। जिससे सभी अपने स्तर से सुधार कर सकें। तमिलनाडू ने यह मॉडल अपनाते हुए अपने यहां सड़क दुर्घटनाओं में 27 फीसदी की कमी दर्ज की है।

ट्रेंडिंग वीडियो