scriptBitiya@Work:पापा के कार्यस्थल पहुंचकर हर्षाईं लाडलियां, जानी कार्यप्रणाली और कार्यशैली को | Patrika News
अजमेर

Bitiya@Work:पापा के कार्यस्थल पहुंचकर हर्षाईं लाडलियां, जानी कार्यप्रणाली और कार्यशैली को

5 Photos
5 years ago
1/5

अंतरराष्ट्रीय डॉटर्स डे 22 सितम्बर को मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत बेटियों ने पापा के कार्यस्थल पहुंच कर उनके कामकाज की जानकारी ली। उन्होंने जाना कि उनके पिता किस तरह मेहनत अपना कार्य करते हैं।

2/5

पिता : आनंद कुमार मित्तल व्यवसाय: बिजनेस मैन बेटी : रिचा मित्तल का अनुभव पापा के साथ दुकान पर आकर बहुत अच्छा लगा पापा ने मुझे लेखा-जोखा के बारे में जानकारी दी मैंने उनके काम को देखा और उनसे बहुत कुछ सीखा है।कुछ देर के लिए दुकान को अकेला भी संभाल कर देखा पापा बहुत मेहनत करते हैं।

3/5

पिता : चंद्रभान सिंह कार्यस्थल- अमृतकौर चिकित्सालय, ब्यावर पद : नर्सिंग स्टाफ बेटी : भावना पंवार और दीपशिखा पंवार के अनुभव पापा के ऑफिस आकर उनका काम देखा ।मरीजों की देखभाल करने के साथ रिकॉर्ड दुरुस्त करने का काम सीखा पापा का काम काफी मुश्किल है।

4/5

पिता :सुनील बेडा माता : मधु बेडा पद : सब इंस्पेक्टर बेटी अंकिता और निकिता के अनुभव दोनों बहने पहली बार पापा के साथ उनकी ड्यूटी पर आए। पापा ने हमें लॉकअप , रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम इत्यादि दिखाएं पुलिस के काम करने के तरीके भी बताए।

5/5

पिता : महेश शर्मा व्यवसाय: सरकारी नौकरी बेटी : प्रेक्षा मिश्रा का अनुभव पापा के साथ ऑफिस आने का मौका मिला। मैंने यहां पर देखा कि पापा कैसे काम करते हैं। पापा ने मुझे रोजमर्रा में फाइलों का निस्तारण कैसे किया जाता है और कृषि उत्पादों के बारे में जानकारी थी मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.