वो चुपचाप ठिकाने लग रहे थे डेड बॉडी को, हल्ला मचा तो फिर से खुदवानी पड़ी कब्र
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पकड़े गए युवक व युवती पति पत्नी है।

सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी घाटी के निकट शेषपुरा गांव में एक सुनसान जगह पर जमीन की खुदाई कर रहे एक महिला व पुरुष को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
खोदी गई जगह पोली होने से सभी को वारदात का शक हुआ। कुछ ही देर में सरपंच सहित ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि वहां एक अधेड़ को दफनाया गया है जो उनका परिजन है।
निजी जगह पर दफनाने का मामला सामने आने पर घटना ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां की खुदाई करवाकर शव की जांच की गई है।
सदर थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली कि शेषपुरा के निकट पहाड़ी के पीछे खाली जगह पर किसी को मारकर दफना दिया गया है। वहां मिट्टी भर रहे युवक व युवती को पकड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पकड़े गए युवक व युवती पति पत्नी है। उसका नाम पूरण तथा उसकी पत्नी का नाम डाला है। दोनों ब्यावर के गणेशपुरा निवासी हैं।
देर रात सुनसान जगह खुदाई की बात पर उन्होंने कहा कि रविवार को उसके ससुर लसाडिय़ा निवासी नाथूनाथ की मृत्यु हो गई थी, जिसे दफनाया गया है। देर रात वह कुछ रस्म अदा करने आए थे, जबकि मौके पर मौजूद पूर्व सरपंच पप्पू काठात व महेन्द्रसिंह का कहना था कि नाथ ? समाज के लोगों का कब्रिस्तान दूसरी जगह है। यहां निजी जगह पर देर रात दफनाने का क्या औचित्य है।
ग्रामीणों ने किसी वारदात की ओर इशारा किया। कुछ ही देर में मृतक के परिजन इधर उधर हो गए। लसाडिय़ा से शेषपुरा आकर दफनाने की बात करना पुलिस को भी खटक रहा है। पुलिस ने मंगलवार को कब्र से वापस शव निकलवाया। जिसकी जांच करने के बाद शव को समाज के कब्रिस्तान में दफनाने की बातचीत की गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज