Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : दीपावली पर तीन दिन विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी, जानें नई गाइडलाइन

Rajasthan News : दीपोत्सव पर बाजार में होने वाली खरीददारों की भीड़ को देखते हुए शहर यातायात पुलिस ने तीन दिवसीय विशेष व्यवस्था की है। जानें नई गाइडलाइन।

2 min read
Google source verification
Deepawali three Days Special traffic system implemented know New Guidelines

Rajasthan News : अजमेर में दीपोत्सव पर बाजार में होने वाली खरीददारों की भीड़ को देखते हुए शहर यातायात पुलिस ने तीन दिवसीय विशेष व्यवस्था की है। इसमें खासतौर पर भीड़भाड़ वाले बाजार व मार्गों पर दुपहिया व चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। पुलिस प्रशासन ने 29 से 31 अक्टूबर तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। यातायात निरीक्षक भीकाराम काला ने बताया कि एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर अजमेर शहर में दीपावली पर तीन दिवसीय विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। इसमें 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर को छोटी दीपावली और 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली दीपावली के लिए शहर के मुख्य मार्ग और बाजार में यातायात के खास इंतजाम किए जाएंगे। खरीददारी करने आने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर वाहन का खड़ा करने निर्देश दिए है।

यूं रहेगी व्यवस्था

1- आगरा गेट चौराहा से गणेश मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
2- कोतवाली गेट से गोल प्याऊ की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
3- चूडी बाजार से गोल प्याऊ की तरफ सभी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा।
4- गांधी भवन से मदार गेट की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
5- क्लॉक टावर से मदारगेट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
6- क्लॉक टावर से जैन नमकीन की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
7- बाटा तिराहा से केसरगंज चक्कर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
8- केसरगंज चक्कर से पडाव की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
9- डिक्की चौक से पडाव की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

यह भी पढ़ें :Good News : मूंगफली उत्पादन में बीकानेर देश में अव्वल, पैदावार जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

यहां से गुजरेगा यातायात

1- वैशालीनगर फॉयसागर रोड से मार्टिनडल ब्रिज, नसीराबाद रोड वाले वाहन फव्वारा चौराहा से एलिवेटेड रोड होते हुए गुजरेंगे।
2- लोहाखान, पुलिस लाइन, बस स्टेण्ड से नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड की तरफ जाने वालेे वाहन जयपुर रोड पुरानी आरपीएससी से एलिवेटेड रोड होते जा सकेंगे।
3- ब्यावर रोड, नसीराबाद रोड की तरफ से बस स्टेण्ड, पुलिस लाइन, लोहाखान, फॉयसागर रोड, वैशालीनगर, शास्त्रीनगर की तरफ जाने वाले वाहन मार्टिण्डल ब्रिज से एलिवेटेड रोड होते जा सकेंगे।

यहां रहेगी पार्किंग

1- वैशालीनगर, शास्त्री नगर की तरफ बाजार में आने वाले चौपहिया वाहन सुभाष उद्यान के सामने महादेव का ढाबा पार्किंग पर पार्क होंगे।
2- फॉयसागर रोड की तरफ से बाजार की तरफ आने वालेे चौपहिया वाहन रामप्रसाद घाट पर पार्क होंगे।
3- पुलिस लाइन, बस स्टैण्ड की तरफ से बाजार में आने वाले चौपहिया वाहन पटेल मैदान व खाइलैण्ड पार्किंग में पार्क हाेंगे।
4- अलवरगेट, श्रीनगर रोड की तरफ बाजार में आने वाले चौपहिया वाहन गांधी भवन व रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़े होंगे।
5- ब्यावर रोड की तरफ से बाजार में आने वाले चौपहिया वाहन हजारी बाग खड़े होंगे।

दुपहिया वाहन पार्किंग

1- दुपहिया वाहनों की पार्किंग खाइलेण्ड मार्केट से चूडी बाजार तिराहा, क्लाक टावर चौराहा सेे मोईनिया इस्लामिया पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।

विशेष यातायात व्यवस्था

शहर में रोशनी देखने आने वालों के लिए भी विशेष यातायात व्यवस्था बनाई गई है। काला ने बताया कि 31 अक्टूबर सुबह 8 से रात 12 बजे तक आगरा गेट, केसरगंज तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। जीसीए चौराहा ब्यावर रोड की तरफ जाने वाले वाहन नियमित आ-जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें :कभी चलता फिरता महल देखा है...नाम है पैलेस ऑन व्हील्स


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग