scriptडेंगू का’वार: यहां नहीं सीरोटाइप-2 टेस्ट के इंतजाम | Dengue's 'War: No arrangement for serotype-2 test here | Patrika News
अजमेर

डेंगू का’वार: यहां नहीं सीरोटाइप-2 टेस्ट के इंतजाम

चेहरे पर चकत्ते, सूजन के केस आए सामने, चिल्ड्रन वार्ड में नित नए आ रहे मरीज, मेडिसिन ब्लॉक में भी आए मामले, सीरोटाइप-टू के ना तो सैंपल किट ना मशीन व सुविधाएं

अजमेरSep 22, 2021 / 02:08 am

CP

डेंगू का'वार: यहां नहीं सीरोटाइप-2 टेस्ट के इंतजाम

डेंगू का’वार: यहां नहीं सीरोटाइप-2 टेस्ट के इंतजाम

चन्द्र प्रकाश जोशी

अजमेर. मौसम के पलटवार के साथ डेंगू का वार भी अब तेज हो गया है। खासकर बच्चों में डेंगूू के चिंताजनक लक्षण सामने आ रहे हैं। बच्चों के चेहरों पर लाल चकत्ते बढऩे के साथ सूजन एवं तेज बुखार के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। फिलहाल नाक-मुंह से रक्तस्त्राव के केस अभी तक नहीं आए हैं। मगर सीरोटाइप-2 की जांच के लिए अजमेर में ना तो जांच किट हैं और ना मशीनें व उपकरण।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुुताबिक राजस्थान में भी डेंगू का सीरोटाइप-2 स्ट्रेन अपना प्रभाव छोड़ रहा है। हालांकि अभी तक अजमेर में आधिकारिक तौर पर इसका कोई मरीज चिह्नित नहीं किया गया है। अगर है भी तो संभाग मुख्यालय के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में डेंगू के सीरोटाइप-2 से संबंधित जांच की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
अजमेर में बच्चों में ऐसे लक्षण

-चेहरे व शरीर पर लाल चकत्ते।
-चकत्तों के आसपास सूजन।

-आंखें लाल, तेज बुखार होना।

सीरोटाइप-2 के ऐसे सिम्टम

-नाक-मुंह-मसूड़ों से रक्तस्त्राव
-प्लेटलेट्स की तेजी से डिमांड
-सिर दर्द, तेज बुखार, हड्डियों में दर्द

यह है मरीजों की स्थिति

30 डेंगू के मरीज (एलाइजा किट)
300 से अधिक कार्ड टेस्ट

सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा

संभाग के ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध है। अत्याधुनिक मशीन में रक्तदान करने के साथ प्लेटलेट्स का अलग से कंपोनेंट्स उपलब्ध हो जाता है। यह सबसे अधिक कारगर है।
यह बरतें सावधानी

-घर में पूरी आस्तीन की कमीज पहनें।

-घर के आसपास पानी नहीं भरने दें।
-घर के अंदर-बाहर स्प्रे करें, ताकि मच्छर अंदर नहीं आए।

इनका कहना है

अजमेर में सीरोटाइप-2 की जांच की फिलहाल कोई सुविधा नहीं है। अभी तक इस तरह के मामले भी सामने नहीं आए हैं।
डॉ.अनिल जैन

अधीक्षक, जेएलएन अस्पताल

Hindi News / Ajmer / डेंगू का’वार: यहां नहीं सीरोटाइप-2 टेस्ट के इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो