स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुुताबिक राजस्थान में भी डेंगू का सीरोटाइप-2 स्ट्रेन अपना प्रभाव छोड़ रहा है। हालांकि अभी तक अजमेर में आधिकारिक तौर पर इसका कोई मरीज चिह्नित नहीं किया गया है। अगर है भी तो संभाग मुख्यालय के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में डेंगू के सीरोटाइप-2 से संबंधित जांच की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
अजमेर में बच्चों में ऐसे लक्षण -चेहरे व शरीर पर लाल चकत्ते।
-चकत्तों के आसपास सूजन। -आंखें लाल, तेज बुखार होना। सीरोटाइप-2 के ऐसे सिम्टम -नाक-मुंह-मसूड़ों से रक्तस्त्राव
-प्लेटलेट्स की तेजी से डिमांड
-सिर दर्द, तेज बुखार, हड्डियों में दर्द यह है मरीजों की स्थिति 30 डेंगू के मरीज (एलाइजा किट)
300 से अधिक कार्ड टेस्ट सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा संभाग के ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध है। अत्याधुनिक मशीन में रक्तदान करने के साथ प्लेटलेट्स का अलग से कंपोनेंट्स उपलब्ध हो जाता है। यह सबसे अधिक कारगर है।
यह बरतें सावधानी -घर में पूरी आस्तीन की कमीज पहनें। -घर के आसपास पानी नहीं भरने दें।
-घर के अंदर-बाहर स्प्रे करें, ताकि मच्छर अंदर नहीं आए। इनका कहना है अजमेर में सीरोटाइप-2 की जांच की फिलहाल कोई सुविधा नहीं है। अभी तक इस तरह के मामले भी सामने नहीं आए हैं।
डॉ.अनिल जैन अधीक्षक, जेएलएन अस्पताल