
अजमेर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेतीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी।
उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी मंगलवार को अजमेर जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने केकड़ी के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं, निर्माण व विकास कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरे होने चाहिएं ताकि उनका लाभ आमजन को मिल सके।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सड़कों, ड्रेनेज व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाए जाएं। उन्होंने बैठक में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उनकी मरम्मत के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाए जाएं। वर्षा से फसल खराबे का सर्वे करवाकर कृषकों को सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। बीमारियों से बचाव के लिए डोर टू डोर सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधि आयोजित करने को निर्देशित किया। नियमित रूप से फॉगिंग एवं एमएलओछिड़काव को निर्देशित किया।
उन्होंने जिले में पशु चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित मोबाइल वैन की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं आमजन के साथ मोबाइल वैन का रूट चार्ट साझा किया जाए, जिससे पशुपालकों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। सरवाड़ में कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। एमडीआर रोड के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भिजवाए जाने को निर्देशित किया।
Published on:
18 Sept 2024 02:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
