Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जाने फसल खराबे और क्षतिग्रस्त सड़कों के हालात

अजमेर में जिला प्रभारी मंत्री ने ली केकड़ी के जिला स्तरीय अ​धिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
diya kumari

अजमेर में जिला स्तरीय अ​धिकारियों की बैठक लेतीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी।

उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी मंगलवार को अजमेर जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने केकड़ी के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं, निर्माण व विकास कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरे होने चाहिएं ताकि उनका लाभ आमजन को मिल सके।

प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाएं

उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सड़कों, ड्रेनेज व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाए जाएं। उन्होंने बैठक में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कृषकों को सहायता प्रदान के लिए किया निर्देशित

उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उनकी मरम्मत के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाए जाएं। वर्षा से फसल खराबे का सर्वे करवाकर कृषकों को सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। बीमारियों से बचाव के लिए डोर टू डोर सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधि आयोजित करने को निर्देशित किया। नियमित रूप से फॉगिंग एवं एमएलओछिड़काव को निर्देशित किया।

मोबाइल वैन का रूट चार्ट साझा किया जाए

उन्होंने जिले में पशु चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित मोबाइल वैन की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं आमजन के साथ मोबाइल वैन का रूट चार्ट साझा किया जाए, जिससे पशुपालकों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। सरवाड़ में कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। एमडीआर रोड के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भिजवाए जाने को निर्देशित किया।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग