देवी जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु
तीन दिवसीय गणगौर मेला महोत्सव की शुरुआत देवी जागरण के साथ हुईं। नवदुर्गा स्थापना के पहले दिन जागरण में माता की लांगुरिया एवं भजनों पर भारी जनसमूह के बीच महिलाओं ने भी नृत्य किया। गुंजन उपाध्याय एवं बबीता शर्मा के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी खूब तालियां बटोरीं।
अजमेर
Updated: April 04, 2022 02:03:26 am
बसेड़ी. तीन दिवसीय गणगौर मेला महोत्सव की शुरुआत देवी जागरण के साथ हुईं। नवदुर्गा स्थापना के पहले दिन जागरण में माता की लांगुरिया एवं भजनों पर भारी जनसमूह के बीच महिलाओं ने भी नृत्य किया। गुंजन उपाध्याय एवं बबीता शर्मा के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी खूब तालियां बटोरीं। साथ ही अपने भजनों पर उपस्थित माता बहिनों एव कमेटी के सदस्यों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मेला कमेटी संयोजक राय सिंह परमार एवं नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रामदीन कुशवाहा एवं जिला कमेटी पदाधिकारियों द्वारा माता रानी के पूजन के साथ की गई। मीडिया प्रभारी रवि गोयल ने बताया कि ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला महोत्सव की शुरुआत माता रानी के जागरण के साथ हुई। जिसमें कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सभी श्रद्धालु माता रानी के भजनो पर झूमते नाचते नजर आए। कलाकारों ने रात्रि जागरण के दौरान कई तरह की झांकियां प्रस्तुत की। झांकियों में हनुमानजी, राम, लक्ष्मण, सीता, महादेव, पार्वती एव खाटू श्याम की झांकी जनसमूह के सामने प्रस्तुत की गई। जिन पर उपस्थित जनसमूह भक्तिमय माहौल में होकर झूमने नाचने लगे। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक रायसिंह परमार, हेमंत कौशिक, महेश परमार, होतिराम नागर, मनोज परमार, कोषाध्यक्ष संजू गर्ग, मनोज गर्ग, सुरेश चंद गोयल, अशोक गर्ग, ओमप्रकाश शर्मा, नत्थीसिह परमार, राघवेंद्र परमार, रामबली शर्मा, सीताराम सक्सेना, सुभाष सोनी, महावीर कौशिक, पंकज गोयल, विवेक गोयल, संतोष सोनी, नीरज शर्मा, लोकेश सोनी, उपेंद्र कुशवाहा, राकेश परमार, शिवकुमार शर्मा, सावरे परमार, राजेन्द्र पटोरपुरा, सतीश शर्मा, राजू जोनवाल सहित सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।
गणगौर मेले के उद्घाटन में पहुंचेंगे बाड़ी व बसेड़ी विधायकमेला कमेटी की ओर से श्री गणगौर मेला के उद्घाटन समारोह तथा भामाशाह सम्मान समारोह में 4 अप्रेल को सुबह 11 बजे अग्रवाल धर्मशाला में बाड़ी व बसेड़ी विधायक शिरकत करेंगे। संयोजक रायसिंह परमार व अध्यक्ष रामदीन कुशवाहा ने बताया कि मेला कमेटी की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में अतिथियों के स्वागत के अलावा मेले के आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे भामाशाह दानदाता तथा कमेटी में बेहतर कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। जिसमें एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा तथा बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। शाम 7 बजे श्री गणगौर मेला नयाबास से शुरू होकर अपने मुख्य मार्ग से गुजरता हुआ गंज में पहुंचेगा, जहां माता रानी द्वारा दानव वध होगा। बाद में रात्रि 10 बजे से संस्कृत स्कूल के पास कवि सम्मेलन होगा। सुबह 5 बजे मेले का समापन होगा।

देवी जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
