कार्तिक मास धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष को देने वाला ज्योतिषविदों के अनुसार कलयुग में कार्तिक मास धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष को देने वाला है। तुलसी दान, अन्नदान, गायदान और आंवले के दान का विशेष महत्व है। 24 अक्टूबर को करवा चौथ, दो नवंबर को धनतेरस, तीन को नरक चतुर्दशी, चार को दीपावली, पांच को गोवर्धन पूजा अन्नकूट, छह को भाईदूज, चित्रगुप्त पूजन, दस नवंबर को सूर्य षष्ठी छठ पूजा, 12 को आंवला नवमी, देवउठनी एकादशी व्रत 14 को, वैष्णव का 15 को एवं 19 नवंबर को स्नान दान पूर्णिमा के साथ कार्तिक मास का समापन होगा। सूर्योदय से पहले स्नान करके मंदिरों में कार्तिक मास में भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहेंगे।